×

अपराधियों से बरामद 4, 000 बंदूकों को, ब्राजील में सेना ने नष्ट कर दिया

suman
Published on: 3 Jun 2017 11:11 AM IST
अपराधियों से बरामद 4, 000 बंदूकों को, ब्राजील में सेना ने नष्ट कर दिया
X

रियो डी जनेरियो: ब्राजील की सेना और संघीय पुलिस ने शुक्रवार को अपराधियों से जब्त की गई 4,000 बंदूकों को नष्ट कर दिया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इन हथियारों में स्ट्रीमरोलर हैंडगन और राइफलें भी थीं।

संघीय पुलिस अधिकारी मार्सेलो डेमन ने संवाददाताओं को बताया कि इन हथियारों को नष्ट करने के बाद जवानों ने इन हथियारों को इकट्ठा किया, इन्हें बाद में पिघलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नष्ट की गई अधिकतर बंदूकें 2016 में बनी थी।

सौजन्य: आईएएनएस



suman

suman

Next Story