TRENDING TAGS :
यूक्रेन के साथ ब्रिटेन और फ्रांस शांति समझौते पर करेंगे काम, डोनाल्ड ट्रंप के सामने पेश करेंगे प्रस्ताव
Russia Ukraine War: ब्रिटिश के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने रविवार को कहा कि ब्रिटेन और फ्रांस यूक्रेन के साथ शांति समझौते पर काम करेंगे और इसे डोनाल्ड ट्रम्प के सामने पेश करेंगे।
कीर स्टारमर
Russia Ukraine War: यूक्रेन युद्ध शांति समझौते को लेकर व्हाइट हाउस में शुक्रवार को बैठक की गई। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में लिए गए फैसले को युद्ध शांति के लिए बेहद कदम बताया बताया जा रहा है। ब्रिटिश के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने रविवार को कहा कि ब्रिटेन और फ्रांस यूक्रेन के साथ शांति समझौते पर काम करेंगे और इसे डोनाल्ड ट्रम्प के सामने पेश करेंगे।
रायटर्स रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने यूक्रेन युद्धविराम पर चर्चा के लिए यूरोपीय देशों और कनाडा के नेताओं की एक अहम बैठक बुलाई है। ये बैठक रविवार को होने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की समेत दुनिया के कई नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति जेलेंस्की फिलहाल लंदन में ही हैं। दूसरे नेता भी इसके लिए लंदन पहुंचने वाले हैं।
बैठक में शामिल होने वालों में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्त्ज और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी हैं। इनके अलावा स्पेन, फिनलैंड, स्वीडन, नीदरलैंड्स, डेनमार्क, नॉर्वे, पोलैंड, चेक गणराज्य और रोमानिया के नेता भी शामिल होंगे। यही नहीं खबर ये भी सामने आ रही है कि इस बैठक में तुर्की के विदेश मंत्री भी इस बैठक में उपस्थित हो सकते हैं।
इस बैठक में शिरकत करने के लिए नैटो के महासचिव मार्क रट और यूरोपीय कमिशन की अध्यक्ष उर्सूला वॉन डेर लेयन और यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कॉस्टा को भी आमंत्रित किया गया है। इससे पहले, शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने वॉशिंगटन पहुंचकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की थी। ये मुलाकात किसी नतीजे तक पहुंचने में नाकाम साबित हुई। ट्रंप से मुलाकात के बाद जेलेंस्की ब्रिटेन पहुंचे थे, जहां उन्होंने किंग चार्ल्स और पीएम कीएर स्टार्मर से मुलाकात की।
ब्रिटेन के पीएम ने रूस-यूक्रेन जंग रोकने की योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की, ट्रंप, मैक्रों के साथ उन्होंने चर्चा की है और इस पर सहमति बन गई है कि ब्रिटेन, फ्रांस और संभवत और एक या दो मुल्क मिलकर यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने की योजना पर काम करेंगे। इसके बाद इस योजना को लेकर अमेरिका के साथ चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमने सही दिशा में कदम उठाया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!