ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बन सकता है पाकिस्तानी मूल का ये व्यक्ति

ब्रिटेन के पाकिस्तानी मूल के गृह मंत्री साजिद जावीद ने ब्रिटेन में अगले महीने से शुरू हो रहे कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के चुनाव में शामिल होने की अपनी मंशा जाहिर की है। इसके साथ ही जावेद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नौवें उम्मीदवार बन गये हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 28 May 2019 11:26 AM GMT
ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बन सकता है पाकिस्तानी मूल का ये व्यक्ति
X

लंदन: ब्रिटेन के पाकिस्तानी मूल के गृह मंत्री साजिद जावीद ने ब्रिटेन में अगले महीने से शुरू हो रहे कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के चुनाव में शामिल होने की अपनी मंशा जाहिर की है। इसके साथ ही जावेद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नौवें उम्मीदवार बन गये हैं।

यह भी पढ़ें...बंगाल: ममता की पार्टी TMC में भगदड़, 3 MLA और 50 पार्षद BJP में शामिल

ब्रिटिश कैबिनेट में सबसे वरिष्ठ मंत्री ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश जारी कर यह घोषणा की और लोगों से ‘‘टीम साज’’ में शामिल होने की अपील की। उनके बयान के अनुसार, ‘‘मैं अगले कंजर्वेटिव नेता के चुनाव और अपने महान देश के प्रधानमंत्री पद के लिये खड़ा होने जा रहा हूं।’’

यह भी पढ़ें...हौरान कर देगी ये बात, विश्व प्रसिद्ध मार्टिन लूथर का 45 महिलाओं से था शारिरिक संबंध

उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास को बहाल करने, एकजुटता लाने और समूचे ब्रिटेन में नये अवसरों को पैदा करने की आवश्यकता है। सबसे पहले तो हमें ब्रेक्जिट की आवश्यकता है। मेरी मदद के लिये ‘टीम साज’ का हिस्सा बनें।’’

टेरेसा मे के कंजर्वेटिव नेता पद से इस्तीफा देने की घोषणा के बाद इस दौड़ में नया नाम 49 वर्षीय जावेद का जुड़ गया है।

भाषा

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story