ब्रेग्जिट डील खारिज, ब्रिटिश पीएम टेरीजा को देना पड़ सकता है इस्तीफा!

बता दें कि ब्रेग्जिट से निकलने के लिए 29 मार्च की तारीख निर्धारित की गई है। अभी इसमें दो महीने का समय बचा है। अब ब्रिटिश संसद में प्रस्ताव पारित नहीं होने की स्थिति में ब्रिटेन की यूरोपीय संघ छोड़ने की योजना रूक सकती है। या फिर ब्रेग्जिट के लिए अतिरिक्त समय की मांग की जा सकती है।

Shivakant Shukla
Published on: 16 Jan 2019 4:47 AM GMT
ब्रेग्जिट डील खारिज, ब्रिटिश पीएम टेरीजा को देना पड़ सकता है इस्तीफा!
X

लंदन: ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में के संसद में हुए मतदान में प्रधानमंत्री टरीजा मे की करारी हार हुई है। ब्रेग्जिट समझौते के पक्ष में 202 वोट तथा विपक्ष में 432 वोट पड़े हैं। डील खारिज होने के बाद पीएम टरीजा को इस्तीफा तक देना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें— केन्या की राजधानी नैरोबी के फाइव स्टार होटल में आतंकी हमला, 11 की मौत कई घायल

बता दें कि ब्रेग्जिट से निकलने के लिए 29 मार्च की तारीख निर्धारित की गई है। अभी इसमें दो महीने का समय बचा है। अब ब्रिटिश संसद में प्रस्ताव पारित नहीं होने की स्थिति में ब्रिटेन की यूरोपीय संघ छोड़ने की योजना रूक सकती है। या फिर ब्रेग्जिट के लिए अतिरिक्त समय की मांग की जा सकती है।

ये भी पढ़ें— राम रहीम पर CBI कोर्ट आज तय करेगा किस तरह से-कहां सुनाई जाएगी सजा?

गौरतलब है कि करीब 18 महीने तक चली बातचीत की प्रक्रिया के बाद नवंबर में यूरोपीय संघ के साथ ब्रेग्जिट समझौते पर सहमति हुई थी। दिसंबर में समझौते को लेकर निम्न सदन (हाउस ऑफ कॉमन्स) में मतदान होना था, लेकिन हार के डर से इसे टाल दिया गया था।

विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने कहा कि प्रधानमंत्री टरीजा मे सांसदों की चिंताओं को दूर करने में पूरी तरह से नाकाम रही हैं और यदि वह मतदान में हार जाती हैं तो उन्हें चुनाव कराना चाहिए। ब्रेग्जिट पर शाम 7 बजे मतदान शुरू हुआ और देर रात फैसला आ गया। उम्मीद किया जा रहा है कि ब्रेग्जिट समझौते में बदलाव होगा या फिर इसे रद्द कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें— CBI द्वारा NSA अजीत डोभाल के कथित फोन टैपिंग मामले में सरकार से जवाब तलब

पीएम टरीजा अगर प्रस्ताव खारिज होने के बाद भी 29 मार्च को यूरोपीय संघ से अलग हो जाती हैं तो इससे दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान झेलना पड़ेगा और वैश्विक बाजार में उसकी साख कमजोर हो सकती है। संसद के नियम के मुताबिक टरीजा मे प्रस्ताव पारित कराने में विफल हुईं और उन्हें तीन दिन के अंदर अपने अगले कदम को बताते हुए नया प्रस्ताव लेकर आने की जरूरत है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story