×

ब्रिटिश PM बोलीं- हां, मैं परमाणु हमला कर लाखों की जान ले सकती हूं

By
Published on: 19 July 2016 6:07 PM IST
ब्रिटिश PM बोलीं- हां, मैं परमाणु हमला कर लाखों की जान ले सकती हूं
X

लंदन: यूरोपीय यूनियन से अलग होने के बाद ब्रिटेन की कमान संभालने वाली नई पीएम थेरेसा ने ब्रिटेन की संसद में बिना हिचक घोषणा की है कि वो जरूरत पड़ने पर परमाणु हमला कर लाखों लोगों को मार सकती हैं। पीएम के इस बयान ने ब्रिटेन सहित दुनियाभर के नेताओं को चौंका दिया है।

सवाल पर दिया चौंकाने वाला जवाब

-ब्रिटिश संसद में 'ट्राइडन्ट न्यूक्लियर वेपन्स प्रोग्राम' के नवीनीकरण पर बहस हो रही थी।

-इसी बीच सांसद जॉर्ज क्रिवेन ने पीएम थेरेसा से सवाल पूछा कि क्या आप परमाणु हमले के लिए तैयार हैं, जिसमें लाखों लोगों की मौत हो सकती है।

-इस पर पीएम थेरेसा का जवाब था 'यस'।

-थेरेसा ने कहा, 'ब्रिटेन अपने परमाणु हथियारों को नष्ट कर देता है तो यह गैर जिम्मेदाराना कार्रवाई होगी।'

-हालांकि थेरेसा ने यह भी कहा, ब्रिटेन का ट्राइडेंन्ट मिसाइल सिस्टम देश के दुश्मनों से देश की सुरक्षा के लिए है।

हालांकि इस मुद्दे पर जिस सवाल का सीधा जवाब देने से दुनिया का कोई भी राष्ट्राध्यक्ष सीधे तौर पर कुछ भी कहने से बचता है, उस सवाल का जवाब देने से पहले थेरेसा ने एक बार भी नहीं सोचा। गौरतलब है कि पूर्व पीएम डेविड कैमरून ने अपने कार्यकाल में न्यूक्लियर वेपन्स के नवीनीकरण को लेकर सोमवार को वोटिंग का फैसला किया था। इसी मुद्दे पर चर्चा की जा रही थी।



Next Story