TRENDING TAGS :
वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा कोविड अलार्म, बिना जांच मिनटों में होगी कोरोना संक्रमितों की पहचान
यूनाइटेड किंगडम के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी खोज की है जिससे भीड़भाड़ वाली जगह पर कोरोना संक्रमित की पहचान की जा सकती है ।
कोरोना संक्रमण (coronavirus) से अब भी कई लोग मर रहे हैं । अब भी महामारी पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ हैं । इसी बीच कोरोना वायरस की तीसरी लहर (coronavirus third wave) को लेकर भी चर्चा तेज हो रही है । महामारी को खत्म करने के लिए कोरोना वैक्सीन (corona vaccine )अभियान चलाए जा रहे हैं । बड़े बड़े वैज्ञानिक अब भी कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए खोज में लगे हुए हैं । ऐसे ही यूनाइटेड किंगडम के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी खोज की है जिससे भीड़भाड़ वाली जगह पर कोरोना संक्रमित की पहचान की जा सकती है । 'कोविड अलार्म' (Covid Alarm ) दूर से ही पता लगा लेगा की कौन सा व्यक्ति कोरोना संक्रमित है ।
लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (एलएसएचटीएम) और डरहम विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस की एक ख़ास तरह की गंध होती है । ये गंध वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों में बदलाव होने के कारण होती है , जिसके चलते ये कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शरीर में अलग तरह का 'फिंगरप्रिंट' गंध बनाती है । जो ये 'कोविड अलार्म' पकड़ने में सक्षम है । इसका इस्तेमाल भविष्य में कोरोना स्क्रीनिंग टूल के रूप में किया जा सकता है । जिससे संक्रमित लोगों को भीड़ से अलग कर उनका तुरंत इलाज कराया जा सकेगा ।
ऐसे किया गया शोध
बता दें, इस रिसर्च के लिए कुल 54 प्रतिभागियों को इसके लिए शामिल किया गया । इसमें 27 लोग ऐसे थे जिनमें कोरोना के हलके लक्षण देखे गए, वहीं 27 लोग संक्रमण मुक्त थे । इन सभी को शोध के लिए चुना गया जिसमें इन्हें पहनने के लिए जुराब दिए गए । जिसके बाद इन्ही जुराबों के सैंपल लेकर टेस्ट किए गए । लेकिन इस शोध के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है ।
एलएसएचटीएम रोग नियंत्रण विभाग के प्रोफेसर जेम्स का कहना है कि इस शोध के नतीजे आशाजनक और बेहद सटीक हैं । 'कोविड अलार्म' से कोरोना महामारी से लोगों को बचाया जा सालेगा । इसके लिए किसी को कोरोना टेस्ट नहीं ये गंध से संक्रमित को पहचान लेगा ।