×

कनाडा में 1000 हिंदू पत्नियों ने ऐसे मनाया करवाचौथ, मंदिर के अंदर हुईं रस्‍में

sudhanshu
Published on: 28 Oct 2018 1:50 PM GMT
कनाडा में 1000 हिंदू पत्नियों ने ऐसे मनाया करवाचौथ, मंदिर के अंदर हुईं रस्‍में
X

ओंटेरियो: पतियों की लंबी उम्र की दुआ मांगने का त्‍योहार करवाचौथ विदेशों में भी बड़ी धूम धाम से मनाया गया। ओंटेरियो के हिंदू मंदिर में जब भारतीय परिधानों में सज संवर कर पति पत्‍नी के जोड़े पहुंचे, तो विदेश में भी देश की झलक देखने को मिली।

ये भी देखें:योगी जी! एक साल में ही गड्ढायुक्‍त हो गया आपका स्‍टेट हाइवे…

मंदिर प्रशासन ने किए सारे इंतजाम

भारतीयों की आस्‍था का ध्‍यान रखते हुए यहां के हिंदू मंदिर के प्रशासन ने सारे इंतजाम किए। महिलाएं जहां करवाचौथ की रस्‍में निभा रही थीं। वहीं उनके पति भी मंदिर प्रांगण में मौजूद रहकर उनका साथ दे रहे थे। मंदिर के व्‍यवस्‍थापक लगातार व्‍यवस्‍था के बारे में दिशा निर्देश दे रहे थे।

ये भी देखें: खलील के बच्चों की सीएम योगी से गुहार, मदद करे सरकार…

लोकगीतों से गूंजा मंदिर

करवाचौथ के चांद के इंतजार में मंदिर पहुंची सुहागनों ने मंदिर में लोकगीतों से समां बांध दिया। इस मौके पर हिंदुओं के साथ साथ सिख महिलाएं भी मौजूद रहीं। वहीं ट्रैफिक व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए पुलिस अफसरों के साथ कुछ वालेंटियर भी अपना सहयोग देते नजर आए।

ये भी देखें:बर्थडे: पढ़ाई के दिनों में एक तरकीब से कमाये थे 4,200 डॉलर, ऐसे बने बिल गेट्स

sudhanshu

sudhanshu

Next Story