TRENDING TAGS :
Plane Crash: साउथ कोरिया के बाद कनाडा में भी प्लेन हुआ क्रैश, लैंडिंग के समय हुआ हादसा
Plane Crash: दक्षिण कोरिया के बाद कनाडा में प्लेन क्रैश का बड़ा मामला सामने आया है।
Plane Crash: दक्षिण कोरिया में हुए प्लेन क्रैश के हादसे से अभी लोग उभरे भी नहीं थे कि अभी कनाडा में भी एक विमान हादसा हो गया। जहाँ कनाडा एयरलाइंस का एक विमान हैलीफैक्स एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया। घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो PAL एयरलाइंस का यह विमान (AC2259) सेंट जॉन्स से उड़ान भरा था। लेकिन हैलीफैक्स एयरपोर्ट पर लैंड करते ही रनवे से फिसल गया और लैंडिंग गियर टूटने के कारण उसमें आग लग गई। जिसके बाद एयरपोर्ट तुरंत बंद कर दिया गया।
अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक़ इस विमान में आग लगने का जो कारण सामने आया है उसमें लैंडिंग गियर टूटने की वजह सामने आई है। इस विमान में कुल कितने पैसेंजर बैठे थे इसकी कोई जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। रेस्क्यू किए गए एक पैसेंडर ने बताया कि विमान पूरा फुल था। प्लेन मे 80 पैसेंजर तक बैठने की क्षमता है। कनाडा में यह विमान हादसा दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए हादसे के कुछ घंटे के बाद ही हुआ। दक्षिण कोरिया विमान हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
दक्षिण कोरिया के मुआन में हादसा
दक्षिण कोरिया के मुआन में एयरपोर्ट में जो प्लेन क्रैश हुआ है उनमें अब एक 120 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें कुल 181 लोग बैठे थे। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उस हादसे में 2 लोग बच गए जिन्हें रेस्क्यू किया गया है। हादसे के वक्त विमान में 6 क्रू और 175 यात्री सवार थे। बता दें कि जेजू एयरलाइन का यह विमान बैंकॉक से दक्षिण कोरिया वापस आ रहा था।