TRENDING TAGS :
Canada PM on Nijjar Murder: कनाडा के पीएम ने अपने अधिकारियों को अपराधी बताया, मोदी को दी क्लीन चिट
Canada PM on Nijjar Murder: कनाडा के प्रधानमंत्री ने निज्जर की हत्या की साजिश में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम जोड़ने के लिए अपने अधिकारियों को अपराधी करार दिया है।
Canada PM on Nijjar Murder: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सुर बदल गए हैं। अपने ताजा बयान में कनाडा के प्रधानमंत्री ने निज्जर की हत्या की साजिश में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम जोड़ने के लिए अपने अधिकारियों को अपराधी करार दिया है। ट्रूडो ने सारा ठीकरा मीडिया पर फोड़ते हुए कहा है कि मीडिया ने लगातार उनकी बातों को गलत ढंग से पेश किया है और भारतीय नेता का नाम खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या से जोड़ा है। कनाडाई सरकार ने भारतीय नेता के अपराध से जुड़े होने के सबूतों से इनकार किया है।
ट्रूडो का यह बयान खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शीर्ष भारतीय नेताओं को शामिल करने वाली एक कनाडाई अखबार की रिपोर्ट के बाद आया है। ट्रूडो ने सख्त टिप्पणी की है। आप को बता दें कि इस आरोप को लेकर पहले से ही खराब चल रहे भारत-कनाडा संबंधों में और तनाव आ गया है। एक प्रेस कांफ्रेंस में ट्रूडो ने कहा कि हमने देखा है कि अपराधियों ने गोपनीय जानकारियां मीडिया को लीक कीं जो बाद में गलत साबित हुईं।
कनाडाई पीएम ने कहा कि इसीलिए अपराधियों द्वारा लीक की गई इन सनसनीखेज जानकारियों और विदेशी हस्तक्षेप की हमने नेशनल इंक्वायरी कराई जिसमें यह सारी बातें गलत साबित हुई हैं।आपको बता दें कि हाल के दिनों में एक अज्ञात कनाडाई अधिकारी के हवाले से मीडिया को कुछ गोपनीय जानकारियां लीक करते हुए कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निज्जर की हत्या के बारे में पता था। इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को इसकी जानकारी थी।