×

अमेरिका में अलर्ट: 17 अमेरिकी ईसाई मिशनरियों का परिवार सहित अपहरण, कैरिबियन देश हैती में हुई वारदात से दहले लोग

Caribbean : एक अपहरणकर्ता गिरोह ने शनिवार को 17 अमेरिकी ईसाई मिशनरियों को उनके बच्चों सहित पूरे परिवारों का अपहरण कर लिया गया है।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Shraddha
Published on: 17 Oct 2021 3:19 PM IST
अमेरिका में अलर्ट: 17 अमेरिकी ईसाई मिशनरियों का परिवार सहित अपहरण, कैरिबियन देश हैती में हुई वारदात से दहले लोग
X

Caribbean : सुरक्षा अधिकारियों से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार कैरिबियाई (caribbean) देश हैती (Haiti) की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस (Port-AU-Prince) में एक अपहरणकर्ता गिरोह (kidnapping gang) के सदस्यों द्वारा शनिवार को 17 अमेरिकी ईसाई मिशनरियों (American Christian Missionaries) को उनके बच्चों सहित पूरे परिवारों का अपहरण कर लिया गया है। साथ विस्तृत जानकारी देते हुए सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि अपहरण तब हुआ जब अमिरिकी मिशनरी नागरिक संकटग्रस्त कैरेबियाई देश में एक अनाथालय छोड़ कर जा रहे थे। अपहरणकर्ताओं ने अनाथालय से अमिरिकी मिशनरियों को हवाई अड्डे छोड़ने जा रही बस का अपहरण कर लिया तथा सभी मिशनरियों को उनके परिवार सहित बंधक बना लिया है।

हैती में पिछले कुछ समय से अमिरिकी मिशनरियों और अन्य नागरिकों पर होने वाली सामूहिक हिंसा में वृद्धि ने हजारों लोगों को विस्थापित किया है तथा उनका जान-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। इसके अतिरिक्त जुलाई में राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस (Jovenel Moise) की हत्या और अगस्त में आई प्राकृतिक आपदा भूकंप ने हिंसा में अधिक बढ़ोत्तरी कर दी है, जिसमें अब तक अनुमानित रूप से 2,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है।


अमिरिकी मिशनरियों और अन्य नागरिकों पर होने वाली सामूहिक हिंसा (फोटो - सोशल मीडिया)

वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेनिफर वियाउ (Jennifer Viau) ने ईमेल द्वारा इस संकट पर जानकारी देते हुए कहा कि-"हम इस पर गौर कर रहे हैं। साथ ही हैती पुलिस (Haitian Police) की एक प्रवक्ता ने इस विषय पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि वह इस मुद्दे पर अमेरिकी दूतावास और अन्य संबंधित जगहों से जानकारी मांग रही हैं । लेकिन अभी तक उन्हें मिशनरियों या उनके चर्च के बारे में कोई भी जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है।

हैती देश की संरचना

हैती कैरेबियन सागर (Caribbean Ocean) के ग्रेटर एंटिल्स द्वीपसमूह (Greater Antilles) में हिस्पानियोला द्वीप (Hispaniola Island) पर स्थित एक देश है। हैती देश क्यूबा (Cuba) और जमैका (Jamaica) के पूर्व में तथा बहामास (Bahamas) और कैकोस द्वीप (Caicos Island) समूह के दक्षिण में स्थित है।


हैती पुलिस(फोटो - सोशल मीडिया)

हैती देश का क्षेत्रफल 27,750 वर्ग किलोमीटर है जो कि क्षेत्रफल के हिसाब से कैरिबियन में तीसरा सबसे बड़ा देश है तथा 1.1 करोड़ की अनुमानित जनसंख्या के साथ हैती कैरिबियाई समूह का सबसे अधिक आबादी वाला देश है।



Shraddha

Shraddha

Next Story