TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ये है कोरोना का प्रकोप: मौत के मामले में भारत चौथे नंबर, सामने आये डरावने आंकड़े

आंकड़े बताते हैं कि पूरी दुनिया में सिर्फ अमेरिका और ब्राजील ही ऐसे दो देश हैं, जहां मृतकों की संख्या एक लाख से ज्यादा है। अमेरिका में तो यह 1.70 लाख तक पहुंच चुकी है। वहीं भारत में भी यह आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच चुका है।

Newstrack
Published on: 14 Aug 2020 4:46 PM IST
ये है कोरोना का प्रकोप: मौत के मामले में भारत चौथे नंबर, सामने आये डरावने आंकड़े
X
ये है कोरोना का प्रकोप: मौत के मामले में भारत चौथे नंबर, सामने आये डरावने आंकड़े

नई दिल्ली: कोरोना से संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी अभी भी बरकरार है। सबसे ज्यादे आंकड़े भारत, अमेरिका और ब्राजील में तेज़ी से बढ़ रहे हैं, जबकि अन्य कई देशों में भी यह महामारी अपना प्रकोप फैलाए हुए है। बता दें कि इस बीमारी के कारण दुनियाभर में 7.53 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 2.10 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं।

अमेरिका, भारत और ब्राजील स्थिति सबसे ज्यादा भयानक

आंकड़े बताते हैं कि पूरी दुनिया में सिर्फ अमेरिका और ब्राजील ही ऐसे दो देश हैं, जहां मृतकों की संख्या एक लाख से ज्यादा है। अमेरिका में तो यह 1.70 लाख तक पहुंच चुकी है। वहीं भारत में भी यह आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच चुका है। पिछले 24 घंटों में अमेरिका, ब्राजील और भारत में एक-एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि तीनों देशों में 50 हजार से ज्यादा संक्रमण के नए मामले आए हैं। वहीं दुनियाभर में बीते 24 घंटों में 6,361 लोगों की मौत हुई।

ये है कोरोना का प्रकोप: मौत के मामले में भारत चौथे नंबर, सामने आये डरावने आंकड़े

ये भी देखें: बापू से पहले हुई थी आजाद भारत की घोषणा, नेताजी ने ली थी शपथ

इन 10 देशों में हुई सबसे ज्यादा मौतें

कोरोना ने अबतक 14 देशों में 10 हजार से ज्यादा लोगों की जानें ली हैं। आईये जानते हैं उन 10 देशों के बारे में जहां इस बीमारी के कारण सबसे ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है।-

>अमेरिका: 1,70,415 (केस- 54,15,666,)

>ब्राजील: 1,05,564 (केस- 32,29,621)

>मैक्सिको: 55,293 (केस- 5,05,751)

>भारत: 48,040 (केस- 24,61,191)

>ब्रिटेनः 41,347 (केस- 3,13,798)

>इटलीः 35,231 (केस- 2,52,235)

>फ्रांसः 30,388 (केस- 2,09,365)

>स्पेन: 28,605 (केस-3,79,799)

>पेरू: 25,648 (केस- 5,07,996)

>ईरानः 19,162 (केस- 336,324)

ये भी देखें: बुरे फंसे प्रशांत भूषण: अवमानना केस में दोषी करार, हो सकती है ये सजा

ये है कोरोना का प्रकोप: मौत के मामले में भारत चौथे नंबर, सामने आये डरावने आंकड़े

कई देश ऐसे भी जहां संक्रमण के मुकाबले मौतों की संख्या ज्यादा

ये आंकड़ें कुछ ही देशों के हैं लेकिन कई देश ऐसे भी हैं, जहां इन देशों के मुकाबले केस ज्यादा हैं, लेकिन वहां लोगों की मौतें अपेक्षाकृत कम हुई है। मसलन, रूस में 9 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं, जबकि वहां 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसी तरह साउथ अफ्रीका में भी साढ़े 5 लाख से ज्यादा केस आए हैं, लेकिन 11,720 लोगों की मौत हुई है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story