TRENDING TAGS :
यरूशलम के कैथोलिकों ने श्रीलंका में हमले की निंदा की
बयान में कहा गया, “हम हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह आतंकियों को इन हत्याओं और भय पैदा करने से तौबा की प्रेरणा दे।”
यरूशलम: यरूशलम में कैथोलिक चर्च ने श्रीलंका के इसाइयों का समर्थन करते हुए वहां ईस्टर पर चर्चों और होटलों पर हुए हमलों की निंदा की है। इन हमलों में करीब 156 लोगों की जान चली गई।
ये भी देखें:लखनऊ यूनीवर्सिटी में बंद होंगे ये पीजी कोर्सेस
यरूशलम में जारी एक बयान में कहा गया है कि धमाके खास तौर पर दुखी करने वाले हैं क्योंकि इन्हें ऐसे वक्त पर अंजाम दिया गया जब इसाई ईस्टर मना रहे थे।
बयान में कहा गया, “हम हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह आतंकियों को इन हत्याओं और भय पैदा करने से तौबा की प्रेरणा दे।”
इसमें कहा गया, “हम श्रीलंका और वहां रहने वाले विभिन्न धार्मिक और जातीय पृष्ठभूमि के निवासियों के साथ भी अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं।”
ये भी देखें:जानें उस ‘बाहुबली’ उम्मीदवार के बारे में जिस पर दर्ज है 242 क्रिमिनल केस
ईस्टर के मौके पर कई चर्चों और बड़े होटलों में एक के बाद एक हुए धमाकों से श्रीलंका दहल गया।
धमाकों की प्रकृति अभी स्पष्ट नहीं है और अभी किसी ने भी इनकी जिम्मेदारी नहीं ली है।