×

आरोप लगाकर पाकिस्तानी कोर्ट ने भारतीय राजनयिक का मोबाइल किया जब्त

Rishi
Published on: 12 May 2017 7:27 PM IST
आरोप लगाकर पाकिस्तानी कोर्ट ने भारतीय राजनयिक का मोबाइल किया जब्त
X

इस्लामाबाद : इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक सुनवाई के दौरान न्यायाधीश की फोटो खींचने के मामले में एक भारतीय राजनयिक के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया। ख़बरों के मुताबिक भारतीय उच्चायोग के प्रथम सचिव पीयूष सिंह भारतीय नागरिक उजमा से जुड़े एक मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट गए थे।

उजमा ने एक पाकिस्तानी नागरिक से निकाह रचाने के बाद भारतीय मिशन में शरण की मांग की थी। उसका आरोप है कि उसके साथ बंदूक की नोक पर निकाह किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक सिंह ने कोर्ट के अंदर तीन फोटों ली। इसमें न्यायाधीश मोहसिन अख्तर कयानी की भी फोटो शामिल थी।

ये भी देखें :ट्रंप बोले- मैं FBI जांच के दायरे में नहीं हूं, चुनाव अभियान के दौरान रूस से कोई ताल्लुक नहीं थे

जब इसकी जानकारी न्यायाधीश को हुई, तो उन्होंने सिंह के मोबाइल को जब्त करने का आदेश दिया। न्यायाधीश ने इस मामले को कोर्ट के नियमों का उल्लंघन करार देते हुए भारतीय राजनयिक को लिखित में माफी मांगने की बात कही। हालांकि, सिंह ने मौखिक रूप से इस घटना के लिए माफी मांग ली थी।

सिंह ने अपने एक बयान में कहा, "मैंने कोर्ट में गलती से मोबाइल के इस्तेमाल के लिए माफी मांगी है। आशा है कि मुझे इस गलती के लिए माफ कर दिया जाएगा।"

सिंह को उनका मोबाइल बाद में वापस कर दिया गया और उन पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि वह अपने फोन पर किसी को संदेश भेज रहे थे। उन्होंने अपने फोन कैमरे का इस्तेमाल नहीं किया।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story