×

मिला सोने का पहाड़: देख यहां मच गई ऐसी भगदड़, एक के ऊपर एक टूटे लोग

मध्य अफ्रीका के कॉन्गों में एक ऐसे नए पहाड़ के बारे में पता चला है कि जिसके बारे में बताया जा रहा कि इस पहाड़ के 60 से 90 प्रतिशत हिस्से में सोना मौजूद है। पहाड़ को लेकर आई रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों को जब इस पहाड़ की जानकारी मिली, तो हजारों गांव वाले सोना निकालने के लिए दौड़ पड़े।

Vidushi Mishra
Published on: 7 March 2021 11:06 AM GMT
मिला सोने का पहाड़: देख यहां मच गई ऐसी भगदड़, एक के ऊपर एक टूटे लोग
X
मध्य अफ्रीका के एक पहाड़ से सोना निकल रहा है, जिसके बाद से इस पहाड़ के आस-पास के गांवों में भगदड़ मच गई। लोग पहाड़ से सोने की खुदाई होने के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। 

नई दिल्ली। अफ्रीका के कॉन्गों में बहुत ही हैरान करने वाला वाक्या सामने आया है। यहां एक ऐसे नए पहाड़ के बारे में पता चला है कि जिसमें ये बताया जा रहा कि इस पहाड़ के 60 से 90 प्रतिशत हिस्से में सोना मौजूद है। पहाड़ को लेकर आई रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों को जब इस पहाड़ की जानकारी मिली, तो हजारों गांव वाले सोना निकालने के लिए दौड़ पड़े। इस इलाके में हड़कंप जैसा माहौल हो गया। सोशल मीडिया पर इस पहाड़ से सोने की खुदाई के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें... महिला दिवस के मौक़े पर कार्यक्रम में शामिल हुई MP अनुप्रिया पटेल, देखें तस्वीरें

सोने से भरा हुआ पहाड़

मध्य अफ्रीका के एक पहाड़ से सोना निकल रहा है, जिसके बाद से इस पहाड़ के आस-पास के गांवों में भगदड़ मच गई। लोग पहाड़ से सोने की खुदाई होने के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

ऐसे में इस पहाड़ के बारे में ट्विटर पर पत्रकार अहमद अलगोहबरी ने एक वीडियो पोस्ट करके लिखा था कि कॉन्गो के गांव वाले आश्चर्य में पड़ गए जब उन्हें सोने से भरा हुआ एक पहाड़ मिला।

Gold फोटो-सोशल मीडिया

दरअसल सोने मिलने वाले पहाड़ की ये घटना कॉन्गो के किवु प्रोविन्स की है। यहां एक अधिकारी ने बताया कि भारी भीड़ उमड़ने के बाद माइनिंग पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई है।

ये भी पढ़ें...UP में असुरक्षित महसूस करें तो मिलाएं 112, तुरंत मिलेगी मदद

कॉन्गो में सोने की माइनिंग

वैसे तो कॉन्गो में सोने की माइनिंग काफी आम है। देश के तमाम हिस्से में सोना मौजूद है। इस बारे में स्थानीय अधिकारी ने कहा कि माइनिंग पर तत्काल इसलिए रोक लगाई गई है। जिससे खनिजों की पहचान की जा सके और रजिस्ट्रेशन के बाद ही वे माइनिंग कर सकें।

सूत्रों से सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, कॉन्गो में सोने की खुदाई के वास्तविक आंकड़े सही से रिपोर्ट नहीं हो पाते। वहीं संयुक्त राष्ट्र के एक्सपर्ट्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कॉन्गो के पड़ोसी देशों की सहायता से बड़ी मात्रा में सोने की स्मगलिंग की जाती है। हालाकिं इस पहाड़ की माइनिंग पर रोक लग गई है।

ये भी पढ़ें...पांच राज्यों के चुनावः भाजपा के लिए बनेंगे संजीवनी या वाटरलू

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story