TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रिपोर्ट: चीन की 30 प्रतिशत जनसंख्या 2050 तक हो जाएगी बूढ़ी

यूएन की इस रिपोर्ट के मुताबिक चीन में 2050 तक करीब 30 पर्सेंट से ज्यादा लोग 60 साल की उम्र से ज्यादा के होंगे। यह दावा हाल ही में किया गया है। आने वाले तीन दशकों (तीस साल ) में चीन 'अति-आयु वर्ग का समाज' की कैटिगरी में आ सकता है।  उसकी 30 पर्सेंट जनसंख्या 60 से ज्यादा उम्र वालों की होगी।

priyankajoshi
Published on: 29 Oct 2017 11:33 AM IST
रिपोर्ट: चीन की 30 प्रतिशत जनसंख्या 2050 तक हो जाएगी बूढ़ी
X

पेइचिंग: यूएन की इस रिपोर्ट के मुताबिक चीन में 2050 तक करीब 30 पर्सेंट से ज्यादा लोग 60 साल की उम्र से ज्यादा के होंगे। यह दावा हाल ही में किया गया है। आने वाले तीन दशकों (तीस साल ) में चीन 'अति-आयु वर्ग का समाज' की कैटिगरी में आ सकता है। उसकी 30 पर्सेंट जनसंख्या 60 से ज्यादा उम्र वालों की होगी।

सबसे पहले वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से 'अति-आयु वर्ग के समाज' टर्म का इस्तेमाल उन देशों के लिए किया गया था, जहां 20 प्रतिशत से ज्यादा लोग 65 से अधिक उम्र वाले होते थे।

रिपोर्ट

यूएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में अधिक उम्र वालों की संख्या तेजी से बढ़ने वाली है। ऐसे में उनके बच्चों को अपने बुजुर्गों की देखभाल के लिए उन पर ज्यादा समय और पैसा खर्च करना होगा। माना जा रहा है कि करीब 20 साल तक यह सिलसिला चलेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि सीधे शब्दों में कहा जाए तो अगले 20 साल में करीब 30 करोड़ लोग बूढ़े हो जाएंगे।

यह रिपोर्ट चीन की एक सरकारी वेबसाइट ने जारी की है। प्रतिष्ठित सिंगुआ यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट के निंग शियांगडॉन्ग के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है। 'बीस साल में करीब 30 करोड़ से अधिक लोग बुजुर्गों की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे।'

क्या कहते है आकड़े

चीन की सरकारी मीडिया ने कहा कि देश में 2016 के आखिर तक करीब 23 करोड़ लोगों की आयु 60 साल से अधिक थी, जो कुल जनसंख्या का 16.7 पर्सेंट है। चीन की मिनिस्ट्री ऑफ सिविल अफेयर्स की ओर से अगस्त में जारी किए गए आंकड़े कहते हैं कि इन 23 करोड़ लोगों में करीब 15 करोड़ लोग ऐसे थे, जिनकी आयु 65 साल से ज्यादा थी।

युवाओं को कर रही प्रेरित

इस साल की शुरुआत में भी स्टेट काउंसिल ने एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया है कि 2020 तक 60 साल से ज्यादा उम्र वालों की संख्या करीब 25 करोड़ के आसपास होगी। चीनी मीडिया की ओरसे जारी आंकड़े चौंकाने वाले हैं, लेकिन चीन की सरकार योजना बना रही है कि वह युवाओं को प्रेरित करे कि वे सही तरीके से बुजुर्गों पर ध्यान दे। इसके लिए चीन की सरकार बुजुर्गों के लिए कई पेंशन और हेल्थ स्कीम पर काम कर रही है।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story