×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

China Baby Bonus: चीनी कंपनी का बंपर ऑफर, बच्चे पैदा करने के काम के मिलेंगे 10 लाख से अधिक नकद और एक साल की छुट्टी

चीनी अखबार नेशनल बिजनेस डेली के मुताबिक एक रिपोर्ट में कहा गया कि चीन में बेबी बोनस, एक्सटेंडेड पेड लीव्स, टैक्स छूट, बच्चों को पालने के लिए सब्सिडी जैसे प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 30 Jan 2022 7:26 PM IST
china third baby
X

चाइना के बच्चों की तस्वीर 

China Baby Bonus: चीन में लंबे वक्त से सिंगल चाइल्ड पॉलिसी को अपनाने के बाद चीन की डेमोग्राफी पर बीते सालों में काफी बड़ा संकट पैदा हो गया है। चीन की कुल जनसंख्या में अधिक आयु वाले की संख्या ज्यादा होने के बाद कामकाजी आयु के लोगों को पर संकट मड़राने लगा है। जिसके बाद चीन सरकार ने अब ज्यादा बच्चा पैदा करने का प्रोत्साहन देने लगी है। इसी क्रम में चीन की एक कंपनी के अपने कर्मचारियों के लिए बंपर ऑफर दिया है। कंपनी ने कर्मचारियों को तीसरा बच्चा पैदा करने पर एक साल की छुट्टी और 11.50 लाख रुपए बोनस देने का फैसला किया है।

चीनी अखबार नेशनल बिजनेस डेली के मुताबिक एक रिपोर्ट में कहा गया कि चीन में बेबी बोनस, एक्सटेंडेड पेड लीव्स, टैक्स छूट, बच्चों को पालने के लिए सब्सिडी जैसे प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं।चीन सरकार यह सारी कोशिश लोगों को तीसरा बच्चा पैदा करने के लिए कर रही रही है। सरकार के अतरिक्त अपने लोगों को अपनी ओर से बोनस दे रही है।

चीन की कंपनी Beijing Dabeinong Technology Group अपने कर्मचारियों को तीसरा बच्चा पैदा करने पर काफी बंपर ऑफर दे रहा है। कंपनी इसके लिए कर्मचारियों को 90 हजरा यूआन (करीब 11.50 लाख रुपए) नकद और एक साल की छुट्टी देन रही है। महिला कर्मचारियों के लिए यह छुट्टी 12 महीने की, जबकि पैरेंटल लीव 9 महीन तक की दी जा रही है।

चाइना के बच्चों की तस्वीर

पहले और दूसरे बच्चे पर मिलेगा यह ऑफर

यह चीनी कंपनी तीसर बच्चे के अलावा पहले और दूसरे बच्चे के लिए भी ऑफर दे रही है। कंपनी अपने कर्मचारियों को पहले बच्चे के लिए 30 हजार यूनान (3.54 लाख रुपए) बोनस दे रही है। तो वहीं दूसरे बच्चे के लिए 60 हजार यूनान (मतलब 7 लाख रुपए) का बोनस दे रही है।

बता दें कि चीन की कई स्थानीय सरकारें भी अपनी तरफ से यह बोनस अपने नागिरकों को दे रही हैं। जल्दी है Panzhihua शहर के प्रशासन ने दूसरा और तीसरा बच्चा पैदान करने वालों को हर महीन 500 यूआन (6 हजार रुपए) महीने देने का एलान किया था। इसके साथ ही चीन की सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से भी 98 दिनों का मैटर्नल ली का प्रावधान किया जा चुका है।



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story