TRENDING TAGS :
China billionaires : चीन में अरबपतियों की संख्या 4 साल में होगी दोगुनी
चीन में अरबपतियों की संख्या 2025 तक 92.7 फीसदी बढ़ कर 1 करोड़ 1 लाख हो जाएगी...
China billionaires : चीन में अरबपतियों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है और अगले 5 साल में ये तादाद दोगुनी हो जाएगी। कोरोना (Corona) के चलते जहां ज्यादातर देशों की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है वहीं पिछले साल चीन की अर्थव्यवस्था में 18 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ रही थी।
2 करोड़ 80 लाख से ज्यादा हो जाएगी संख्या
स्विट्जरलैंड की दिग्गज वित्तीय कम्पनी 'क्रेडिट सुइज़' ने अपनी 12वीं ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट में कहा है कि चीन में अरबपतियों की संख्या 2025 तक 92.7 फीसदी बढ़ कर 1 करोड़ 1 लाख हो जाएगी। जबकि इसी अवधि में अमेरिका में अरबपतियों की संख्या 27.8 फीसदी की रफ्तार से बढ़कर 2 करोड़ 80 लाख से ज्यादा हो जाएगी।
वेल्थ रिपोर्ट के लेखक अर्थशास्त्री एंथोनी शोरॉक्स का कहना है कि 2000 से 2020 के बीच बीस साल में चीन की दौलत जितनी बढ़ी है वो अमेरिका में 1925 से 2005 के बीच 80 साल में दौलत की ग्रोथ के बराबर है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में चीन और भारत में दौलत की बहुत ठोस ग्रोथ की उम्मीद है।
क्रेडिट सुइज़ की रिपोर्ट 200 देशों के 5.2 अरब व्यस्कों की दौलत के डेटा पर आधारित है। इस रिपोर्ट को दुनिया की सबसे भरोसेमंद और विस्तृत रिपोर्ट माना जाता है।
दुनिया में दूसरे नम्बर पर
क्रेडिट सुइज़ की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन दुनिया में अमीर लोगों की दूसरी सर्वाधिक संख्या वाला देश बना रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल विश्व में कुल दौलत में 28.7 ट्रिलियन डॉलर का इजाफा हुआ जिसमें चीन का योगदान 4.2 ट्रिलियन डॉलर का था। 2020 में दुनिया के कुल अरबपतियों में से 9.4 फीसदी चीन में थे और इनकी संख्या 53 लाख थी। अमेरिका 39 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बहुत आगे है और वहां अरबपतियों की संख्या 2 करोड़ 20 लाख है। तीसरे नम्बर पर जापान है जिसका योगदान 6.6 फीसदी है।