TRENDING TAGS :
चीनी सीमा के नज़दीक नजर आया उत्तर कोरिया का खुफिया बेस, अमेरिका पर हमले के उद्देश्य से रखी मिसाइलें! 's intelligence base near China border
North Korea Intelligence Base: वहीं उत्तर कोरिया जो आमतौर पर किम जोंग उन के क्रूर शासन और पूरी दुनिया से अलग रहकर अपनी भयावह शासन प्रणाली के लिए जाना जाता है।
North Korea Intelligence Base: चीन की सीमा से महज 16 मील दूर ही एक खुफिया बेस का खुलासा हुआ है, जिसमें मिसाइलें सुरक्षित कर रखी हुई हैं तथा इसे देखते ही पूरी दुनिया भौंचक्की हो गई है। इसके अतिरिक्त सबसे अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि यह खुफिया बेस उत्तर कोरिया की सीमा के भीतर पाया गया है।
वहीं उत्तर कोरिया जो आमतौर पर किम जोंग उन के क्रूर शासन और पूरी दुनिया से अलग रहकर अपनी भयावह शासन प्रणाली के लिए जाना जाता है। उत्तर कोरिया में यह खुफिया बेस और बेस में रखी मिसाइलें एक सैटेलाइट की मदद से तस्वीरों में कैद हुई है और इन तस्वीरों के सामने आते ही तहलका सा मच गया है। उत्तर कोरिया में सैटेलाइट तस्वीरों में कैद खुफिया बेस चीन की सीमा से महज 16 मील ही दूर है।
सैटेलाइट द्वारा सामने आई खुफिया बेस की तस्वीरों की मदद से वाशिंगटन थिंक टैंक सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्तर कोरिया में देखे गए इस खुफिया बेस का नाम होजंग-नी बंकर (Hoejung-ni bunker) है। हालांकि अभी तक इतनी जानकरी ही प्राप्त हुई है तथा अनुमान है कि आने वाले समय में इससे सम्बंधित और अधिक जानकारी भी सामने आ जाएगी।
ऐसा अनुमानित तौर पर माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया द्वारा इस खुफिया बेस में मिसाइलें किसी बड़े मकसद के तहत रखी गई हैं तथा यह मिसाइलें दुनिया में अशांति फैलाने का भी काम कर सकती हैं। कुछ लोगों का यह तक मानना है कि इन मिसाइलों की मदद से उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिका पर हमले की योजना बनाई जा रही है। ऐसा इस आधार पर कहा जा सकता है कि उत्तर कोरिया बीते काफी समय से लम्बी दूरी तक हमला करने वाली मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है तथा यकीनन उत्तर कोरिया ने इन्हीं मिसाइलों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से ही इस खुफिया बेस का निर्माण किया है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।