TRENDING TAGS :
China Corona Update: चीन में कोरोना से मचेगी तबाही, 3 महीने में 16 लाख मौतें, करोड़ों लोग घरों में कैद
China Corona Update: चीन में में ज़ल्द ही संक्रमण के प्रसार पर रोक नहीं लगाई गई तो आगामी 3 महीने यानी जुलाई माह तक करीब 16 मौतें हो सकती हैं।
China Corona Update: चीन में कोरोना संक्रमण(China Corona Cases) से होने वाली तबाही का संकट दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है। ऐसे में चीन की फूडान यूनिवर्सिटी द्वारा किये गए एक शोध में विशेषज्ञों ने देश में संक्रमण(China corona news) की गंभीरता को दर्शाने वाला खुलासा किया है। इन शोध की मानें तो यदि देश में ज़ल्द ही संक्रमण के प्रसार पर रोक नहीं लगाई गई तो आगामी 3 महीने यानी जुलाई माह तक करीब 16 मौतें हो सकती हैं।
चीन के अधिकांश शहरों में वर्तमान में बेहद ही सख्त कोविड प्रतिबंध लागू हैं, जिसके मद्देनज़र लोगों को आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए घरों से बाहर निकलने के साथ ही होम डिलीवरी पर भी रोक लगा दी गई है। कई शहर तो ऐसे हैं जहां कई महीनों से लोग अपने घरों में ही कैद हैं।
ऐसे में फूडान यूनिवर्सिटी के इस दावे के चलते ज़ल्द ही कोई राहत मिलने की आशंका भी खत्म हो गई है। चीन के अकेले शंघाई शहर में ही देश की कुल लॉकडाउन आबादी का आधे से ज़्यादा हिस्सा मौजूद है, जिसके तहत आंकड़ों पर नज़र डालें तो शंघाई में बीते करीब डेढ़ महीने से कुल 25 करोड़ लोग पूर्ण लॉकडाउन में हैं।
11 करोड़ संक्रमण के मामले और 16 लाख मौतें हो सकती हैं दर्ज
फूडान यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए शोध में चीन में संक्रमण को लेकर चिंता जताई है। इस चिंता के अनुरूप विशेषज्ञों ने दावा किया है कि यदि चीन ने कोविड के अनुरूप लागू पूर्ण प्रतिबंधों में लापरवाही बरती तो आगामी जुलाई माह तक करीब 11 करोड़ संक्रमण के मामले सामने आ सकते हैं वहीं इसमें से 50 लाख से अधिक संक्रमित मरीज अस्पतालों में भर्ती होने के साथ ही 16 मौतें भी दर्ज हो सकती हैं।
आपको बता दें कि शंघाई के अंतर्गत आने वाले 4 जिलों में लागू लॉकडाउन नियमों को और अधिक सख्त कर दिया गया है। हालांकि, इससे पूर्व अभीतक लोगों को अपनी कॉलोनी आदि में निकलने की इजाजत थी और वह ज़रूरी सामना होम डिलीवरी के माध्यम से मंगा लेते थे लेकिन अब बीते दिन नए सिरे से जारी सख्त नियमों के चलते अब इन 4 जिलों के लोग ना तो घरों से बाहर निकल सकते हैं और ना ही होम डिलीवरी द्वारा कोई सामान मंगा सकते हैं।