×

Corona in China: एक दिन में कोरोना ने मचाई भयानक तबाही, बंद हुआ पूरा का पूरा शहर

China Coronavirus Update: दुनिया के सबसे बड़े शहरों में शुमार चीन के बीजिंग और शंघाई में लगातार बढ़ रही संक्रमण की गति के मद्देनज़र प्रतिबंधों को और अधिक सख्त कर दिया गया है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Vidushi Mishra
Published on: 10 May 2022 11:18 AM IST
Corona in China
X

चीन में कोरोना से संक्रमण से मचा हाहाकार (photo: social media )

China Coronavirus Update: कोरोना संक्रमण चीन में भारी तबाही मचाता नज़र आ रहा है। दुनिया के सबसे बड़े शहरों में शुमार चीन के बीजिंग(Beijing) और शंघाई (Shanghai) में लगातार बढ़ रही संक्रमण की गति के मद्देनज़र प्रतिबंधों को और अधिक सख्त कर दिया गया है। इन शहरों में रहने वाले लोगों को दैनिक जीवन-यापन में भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शंघाई शहर(Shanghai Corona cases) की बात करें तो यहां बीते करीब डेढ़ महीने से सख्त लॉकडाउन(Lockdown in China) के नियम लागू हैं, जिसके तहत लोगों को ज़रूरी काम के लिए भी उनके घरों से निकलने की मनाही है।

शंघाई के अंतर्गत आने वाले 4 जिलों में लागू लॉकडाउन नियमों(China Lockdown Rules) को और अधिक सख्त कर दिया गया है। हालांकि, इससे पूर्व अभीतक लोगों को अपनी कॉलोनी आदि में निकलने की इजाजत थी और वह ज़रूरी सामना होम डिलीवरी के माध्यम से मंगा लेते थे लेकिन अब बीते दिन नए सिरे से जारी सख्त नियमों के चलते अब इन 4 जिलों के लोग ना तो घरों से बाहर निकल सकते हैं और ना ही होम डिलीवरी द्वारा कोई सामान मंगा सकते हैं। ऐसे में यह बेहद ही चिंतनीय विषय है कि शंघाई में रहने वाले लोग अपना भोजन-पानी सहित आदि ज़रूरी आवश्यकताओं को कैसे पूरा करेंगे।

शंघाई के अतिरिक्त चीन की राजधानी बीजिंग(Beijing Corona Update)) के दक्षिणी पश्चिम इलाके में भी कोरोना के मद्देनज़र लागू पाबंदियों को अधिक सख्त करते हुए लोगों को घरों से बाहर ना निकलने का आदेश दिया गया है। इन नए आदेश के तहत अब चीन के शंघाई और बीजिंग के इन इलाकों में रहने वाले लोग अब हाउस अरेस्ट होने का अनुभव कर रहे हैं।

बीते दिन आए 3475 नए मामले

9 मई को चीन में कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र कुल 3475 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें कि 3000 से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण प्राप्त नहीं हुए हैं। आपको बता दें कि चीन में अबतक कोरोना संक्रमण के चलते 5 हज़ार से अधिक मौतें आधिकारिक तौर पर दर्ज हो चुकी हैं।

चीन के लगभग 26 शहरों में अभीतक बीते कुछ महीनों से पूर्ण लॉकडाउन के नियम लागू हैं, जिसके चलते आम नागरिकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story