×

चीन ने सुस्त पड़ी आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए कंपनियों को दी करों में 45 अरब डॉलर की राहत

चीन ने आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये पिछले महीने 300 अरब डॉलर की कर राहत देने की घोषणा की थी। यह इसकी पहली किश्त है।चीन की आर्थिक वृद्धि दर दो दशक के निचले स्तर पर आ गयी है। इसके अलावा चीन अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध की चुनौती से भी जूझ रहा है।

Roshni Khan
Published on: 4 April 2019 11:41 AM IST
चीन ने सुस्त पड़ी आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए कंपनियों को दी करों में 45 अरब डॉलर की राहत
X

बीजिंग: चीन ने आर्थिक वृद्धि दर की सुस्त पड़ती रफ्तार को वापस गति देने के लिये कंपनियों एवं निजी निकायों को करों में 45 अरब डॉलर की छूट दी है।

ये भी देखें:पीएम पर बनी फिल्म पर रोक लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 8 अफ्रैल को सुनवाई

चीन ने आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये पिछले महीने 300 अरब डॉलर की कर राहत देने की घोषणा की थी। यह इसकी पहली किश्त है।चीन की आर्थिक वृद्धि दर दो दशक के निचले स्तर पर आ गयी है। इसके अलावा चीन अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध की चुनौती से भी जूझ रहा है।

चीन के मंत्रिमंडल ने बुधवार को कहा कि कंपनियों एवं निजी निकायों को बिजली एवं इंटरनेट शुल्क, बंदरगाह एवं रेलवे शुल्क तथा कई अन्य शुल्कों में सालाना करीब 300 अरब युआन यानी 45 अरब डॉलर की राहत मिलेगी। आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि कंपनियों के लिये बिजली शुल्क में 10 प्रतिशत की कटौती की गयी है। इसके साथ ही मध्यम एवं छोटे उपक्रमों के लिये इंटरनेट शुल्क में 15 प्रतिशत की कटौती की गयी है।

ये भी देखें:पोम्पिओ ने तुर्की को दी सीरिया पर हमला नहीं करने की चेतावनी

मंत्रिमंडल ने कहा कि ट्रेडमार्क के पंजीयन शुल्क में भी कटौती की जाएगी। निजी निकायों के लिये पोस्टल आयात शुल्क, रीयल एस्टेट पंजीयन शुल्क, पासपोर्ट शुल्क और मोबाइल इंटरनेट शुल्क आदि में कटौती की जाएगी।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story