×

चीन ने भत्तों के लिये विरोध प्रदर्शन करने वाले पूर्व सैनिकों को सजा सुनाई

चीनी सेना के अलग-अलग आयुवर्ग के पूर्व सैनिकों के बार-बार प्रदर्शन करने के बाद पूर्वी प्रांतों शैनडोंग और जियांग्सू की अदालतों ने उन्हें यह सजा सुनाई। उनका कहना है कि उनकी सेवा के लिए उन्हें पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया गया।

Roshni Khan
Published on: 19 April 2019 12:31 PM GMT
चीन ने भत्तों के लिये विरोध प्रदर्शन करने वाले पूर्व सैनिकों को सजा सुनाई
X

बीजिंग: चीन की अदालतों ने भत्तों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाले तीन दर्जन से ज्यादा पूर्व सैनिकों को छह वर्ष तक के जेल की सजा सुनाई है। अदालतों ने कहा कि पूर्व सैनिकों ने अपने हितों को साधने के लिये सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा पहुंचाई है।

ये भी देखें:भरी सभा में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को पड़ा थप्पड़, धर दबोंचा गया आरोपी

चीनी सेना के अलग-अलग आयुवर्ग के पूर्व सैनिकों के बार-बार प्रदर्शन करने के बाद पूर्वी प्रांतों शैनडोंग और जियांग्सू की अदालतों ने उन्हें यह सजा सुनाई। उनका कहना है कि उनकी सेवा के लिए उन्हें पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया गया।

पूर्व सैनिक लंबे समय से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन हालिया वर्षों के दौरान वे ध्यान खींचने के लिये सरकारी दफ्तरों और बीजिंग में रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इन प्रदर्शनों के चलते सरकार को बीते साल पूर्व सैनिक मामलों के मंत्रालय का गठन करना पड़ा था।

ये भी देखें:‘‘दबंग’’ फ्रैंचाइजी पूरी तरह से सुपरस्टार सलमान खान पर निर्भर : अरबाज खान

जिन 47 पूर्व सैनिकों को छह साल तक के कारावास की सजा सुनाई गई है वे बीते साल हुए प्रदर्शन में शामिल थे।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story