×

हिल उठा अमेरिका: चीन ने दे दी ऐसी धमकी, अब क्या करेगा ये ताकतवर देश

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव चल रहे हैं। जिसमें डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन आमने सामने खड़े है। इसी बीच चीन ने अमेरिका को चेतावनी दे दी है।

Monika
Published on: 4 Nov 2020 1:25 PM GMT
हिल उठा अमेरिका: चीन ने दे दी ऐसी धमकी, अब क्या करेगा ये ताकतवर देश
X
हिल उठा अमेरिका: चीन ने दे दी ऐसी धमकी, अब क्या करेगा ये ताकतवर देश

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव चल रहे हैं। जिसमें डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन आमने सामने खड़े है। इसी बीच चीन ने अमेरिका को चेतावनी दे दी है। अमेरिका ताइवान के साथ 60 करोड़ डॉलर यानी करीब 44 सौ करोड़ रुपये की सैन्य हथियार बेचने की डील कैंसिल नहीं करेगा तो वो अमेरिका के खिलाफ कड़े कदम उठा सकता हैं।

डील बनी वजह

बता दें, कि अमेरिका ने ताइवान के साथ एक सैन्य डील की है। इस डील के तहत अमेरिका ताइवान को 60 करोड़ डॉलर के सशस्त्र ड्रोन बेच रहा है। अमेरिका से मिलने वाले हथियार से ताइवान को सैन्य शक्ति और राजनीतिक स्थिरता बनाए रखने में मदद मिलेगी। शायद यही वजह से कि चीन ,अमेरिका और ताइवान के इस डील की वजह से बौखलाया हुआ है। चीन बरसों से ताइवान को अपना मानता है और इस पर कब्जे के लिए कई बार धमकी भी दे चुका है। 1949 में गृहयुद्ध के दौरान ताइवान चीन से अलग हो गया था। इस घटना के बाद से ही चीन और ताइवान में टकराव चलता आ रहा है।

ये भी पढ़ें…फ्रांस में निर्दोषों का गला काटने वालों का भारत में साथ देनेवाले कौन

ताइवान से सैन्य डील कैंसिल करने की चेतावनी

चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेबिन ने कहा कि अमेरिका को ताइवान से सैन्य डील कैंसिल कर देनी चाहिए। ताइवान चीन का हिस्सा है और हम किसी भी विदेशी ताकत की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि अमेरिका ताइवान को हथियार बेचने की डील कैंसिल नहीं करता है तो इससे चीन और अमेरिका के रिश्ते खराब होंगे और ताइवान चीन में शांति प्रभावित हो सकती है। पिछले सप्ताह ही अमेरिका ने ताइवान को 237 करोड़ डॉलर की हार्पून मिसाइल बेचने की सहमति दी थी। किसपर चीन ने इस डील पर विरोध जताया था। चीन ने उन हथियारों की सप्लाई करने वाली कंपनियों को धमकी तक दी थी।

ये भी पढ़ें…फ्रांस में निर्दोषों का गला काटने वालों का भारत में साथ देनेवाले कौन

ये भी पढ़ें…इन ट्रेनों का बदला गया मार्ग: रेलवे ने दी जानकारी, यहा देंखें पूरी लिस्ट

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story