TRENDING TAGS :
China: समुद्र में भारत को घेरने के लिए ड्रैगन की चाल, इस देश में बना रहा नौसैनिक अड्डा
अमेरिकी अखबार द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की नौसेना गुपचुप तरीके से कंबोडिया में एक नौसैनिक अड्डे का निर्माण कर रही है।
China: चीन की एक और ऐसी हरकत के बारे में खुलासा हुआ है, जो भारत की चिंताएं बढ़ा सकता है। अमेरिकी अखबार द वाशिंगटन पोस्ट (The Washington Post) की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन की नौसेना (China Navy) गुपचुप तरीके से कंबोडिया में एक नौसैनिक अड्डे का निर्माण कर रही है। इस नेवल बेस का इस्तेमाल केवल चीन की सेना (China Army) करेगी। अखबार के मुताबिक, चीन की सेना कंबोडिया के रीम नेवल बेस (Cambodia Reem Naval Base) के उत्तरी हिस्से में थाईलैंड की खाड़ी में मौजूद है। खबर सामने आने के बाद दोनों देशों ने ऐसे किसी निर्माण का खंडन किया है।
हिंद प्रशांत क्षेत्र में होगा चीन का पहला नौसैनिक अड्डा
पूर्वी अफ्रीकी देश जिबूती के बाद विदेश में चीन का यह दूसरा और रणनीतिक रूप से अहम हिंद प्रशांत क्षेत्र में पहला नौसैनिक अड्डा होगा। रिपोर्टे के मुताबिक, इस सप्ताह यहां एक भव्य ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी होने जा रही है। माना जा रहा है कि चीन कंबोडिया में अपना नेवल बेस बनाकर खुद को एक वैश्विक ताकत के रूप में स्थापित करना चाहता है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने 2019 में कंबोडिया के साथ इस नेवल बेस के निर्माण को लेकर समझौते किए थे।
भारत की बढ़ी टेंशन
चीन की इस गुप्त हरकत के सामने आने के बाद निश्चित तौर पर भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान की चिंता बढ़ गई होगी। क्योंकि कंबोडिया में निर्माणधीन चीनी नौसैनिक अड्डा (Chinese naval base) भारत के अंडमान निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands of India) से केवल 1200 किलोमीटर दूर है। बता दें कि चीन की नेवी युद्धपोतों के मामलों में दुनिया में सबसे बड़ी है और कंबोडिया तक इसके पहुंचने से भारत की टेंशन बढ़ जाएगी। चीन के युद्धपोत अब आसानी से मलक्का स्ट्रेट के रास्ते बंगाल की खाड़ी में आ जा सकेंगे। बंगाल की खाड़ी में अपनी स्थिति और मजबूत करने के लिए चीन समुद्र के रास्ते म्यांमार तक अपनी पहुंच बढ़ा रहा है। विशेषज्ञों की माने तो चीन अपने इस नौसैनिक अड्डे से भारत और अमेरिका दोनों पर खुफिया निगरानी रख सकता है।