TRENDING TAGS :
चीन में लौटी मौत: कोरोना की नई लहर ने किया हमला, कॉलेज-यूनिवर्सिटी हुई बंद
China Mein Corona Ki Nayi Lehar : चीन अब एक बार फिर कोविड 19 की नई लहर से जूझ रहा है। हाल ही में कोरोना की आयी नई लहर के चलते देश के कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया है ।
China Mein Corona Ki Nayi Lehar : दुनिया को कोरोना जैसी घातक बीमारी से वाकिफ करने वाला देश चीन (china mein corona update) अब एक बार फिर कोविड 19 की नई लहर से जूझ रहा है। हाल ही में कोरोना की आयी नई लहर के चलते देश के कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया है तथा हज़ारों छात्रों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
चीन अपने अबतक के सबसे बड़े कोविड 19 प्रकोप से जूझ रहा है जो। चीन के कई क्षेत्रों में उत्तरपूर्वी शहर के लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया जाता है, आपको बता दें कि उत्तरी पूर्व शहर में पिछले एक सप्ताह से संक्रमण बहुत ही तेजी से फैल रहा है।
फिर बढ़ा खतरा
आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर ज्ञात हुआ है कि 17 अक्टूबर और 14 नवंबर के बीच चीन में मुख्य रूप से पुष्टि किए गए लक्षणों के साथ कुल 1,308 घरेलू स्तर पर संक्रमण दर्ज किए गए हैं जो ग्रीष्मकालीन कोरोना के नए डेल्टा (China Mein Corona Ki Nayi Lehar) के प्रकोप से 1,280 संक्रमित मामलों को पार कर गया है।
कोरोना का यह नया डेल्टा संस्करण चीन में अबतक के सबसे व्यापक कोरोना संक्रमण को चिह्नित करता है जिसने अबतक चीन के 21 प्रांतों के क्षेत्रों और नगर पालिकाओं को प्रभावित किया है। चीन में कोरोना की यह लहर अन्य देशों में फैले कोरोना के प्रकोपों से सूक्ष्म है लेकिन चीन में सरकार द्वारा शून्य-सहिष्णुता पॉलिसी (Zero Tolerance Policy) के तहत संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।