×

हाँ, मैं इस तरह घूस लेता था, घोटाले करता था

ये कोरी कल्पना नहीं है, चीन के एक सरकारी चैनल पर ऐसी ही सीरीज का प्रसारण किया जा रहा है जिसमें भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारी अपनी कथित करतूतों को क़ुबूल करते हैं।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani LalPublished By Divyanshu Rao
Published on: 18 Jan 2022 5:44 PM IST
China
X

चीनी करेंसी की तस्वीर 

China: कल्पना कीजिये कि आप एक ऐसा टीवी सीरियल देख रहे हैं जिसमें भ्रष्टाचार के आरोपी अफसर और नेता अपनी दास्तान बताते हैं और कबूल करते हैं कि वे किस तरह मोटी रकम घूस में लेते थे। ये काफी रोचक होगा, खासकर ऐसे अफसरों को देखना जिनके बारे में आप जानते हैं, जिनकी चर्चा आपने सुन रखी है।

ये कोरी कल्पना नहीं है, चीन के एक सरकारी चैनल पर ऐसी ही सीरीज का प्रसारण किया जा रहा है जिसमें भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारी अपनी कथित करतूतों को क़ुबूल करते हैं। यह सीरीज चीन की सरकार द्वारा चलाए जा रही भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम का हिस्सा है और इन दिनों चीन में इस सीरीज की खूब चर्चा है। ये सीरीज चीन के सरकारी चैनल सीसीटीवी पर पांच किस्तों में दिखाई जा रही है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पिछले कुछ सालों से भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी मुहिम चला रहे हैं। इसके तहत कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं और जेल में डाले गए हैं। बताया जाता है कि जिनपिंग के कार्यकाल में 2013 से अब तक भ्रष्टाचार से जुड़े आरोपों के तहत 10 लाख से अधिक अधिकारियों को सजा दी जा चुकी है। वैसे, आलोचकों का कहना है कि भ्रष्टाचार विरोधी अभियान दरअसल, जिनपिंग के लिए अपने राजनीतिक दुश्मनों और आलोचकों को हटाने का भी जरिया बना हुआ है।

चीनी वेब सीरीज के कास्ट (फोटो:सोशल मीडिया)

पूर्व मंत्री का भी कबूलनामा

टीवी सीरीज में जिन लोगों के कथित कबूलनामे दिखाए जा रहे हैं, उनमें पूर्व जन सुरक्षा मंत्री सन लिजुन भी शामिल हैं। हांगकांग में चले विरोध प्रदर्शनों और लोकतंत्र समर्थक अभियान के दौरान वहां की सुरक्षा का जिम्मा सन लिजुन पर ही था। उनपर रिश्वतखोरी, स्टॉक मार्केट में गड़बड़ करना, अवैध हथियार रखना और पैसा देकर सेक्स करने जैसे आरोप लगे हैं। सीरीज के मुताबिक, सन लिजुन ने करीब 1.4 करोड़ डॉलर की रिश्वत ली थी। सीरीज में बताया गया है कि सन लिजुन को रिश्वत पहुंचाने वाले शख्स को लिजुन ने बाद में पूर्वी ज्यांगसु प्रांत का पुलिस प्रमुख बना दिया था।

यह पहली बार नहीं है जब सीसीटीवी चैनल इस तरह के कबूलनामे का प्रसारण किया है। पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है कि आरोपी अधिकारियों को अदालत में पेश किए जाने से पहले ही चैनल पर उनका बयान दिखा दिया जाता है। इन बयानों में आरोपी खुद पर लगे आरोप स्वीकार करते नजर आते हैं।

इसी सीरीज के एक एपिसोड में 'चाइना असोसिएशन फॉर साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी' के चेंग गांग का भी बयान दिखाया गया है। गांग अभी कैद में हैं और उन पर आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से पैसे कमाए और इन पैसों से 72 हजार वर्ग मीटर में फैला एक आलीशान घर बनवाया।

संपत्तियां जब्त और सजा-ए-मौत

भ्रष्टाचार के ऐसे मामलों में जिन आरोपियों पर आरोप साबित हो चुके हैं उनकी सारी संपत्ति छीन ली गईं हैं। साथ ही उनकी कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता भी खत्म कर दी गई है। ऐसे लोगों को ऐसी सजा दी गयी है कि उन्हें जीवन भर जेल में रहना होगा। मुमकिन है कि उन्हें मौत की सजा दी जाए। सीरीज के दूसरे एपिसोड में वांग फुयू नाम के पूर्व अधिकारी का कथित कबूलनामा दिखाया गया था। इस एपिसोड के प्रसारित होने के एक दिन बाद ही फुयू को मौत की सजा सुना दी गई।

गुस्से में लोग

चीन में इस सीरीज को करोड़ों दर्शकों द्वारा देखा गया है। लोग सोशल मीडिया पर इस सीरीज की समीक्षा में लगे हैं। भ्रष्टाचार के कबूलनामे देख-सुन कर लोग बहुत गुस्से में हैं। लोगों को आक्रोश है कि कैसे अधिकारी इस तरह के काम करते हैं।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story