TRENDING TAGS :
चीन-पाकिस्तान युद्ध की तैयारी में, भारत के खिलाफ रची घिनौनी साजिश, अब पाक का ड्रैगन बना भगवान
China Pakistan : नों देशों चीन और पाकिस्तान के बीच रिश्तों की ये डोर भारत में साजिशें रचने का एक मकसद होने की वजह से और पक्की हो गई हैं।
China Pakistan : जब से भारत के साथ चीन के संबंधों में कड़वाहट आना शुरू हुई, तभी से पाकिस्तान और चीन के आपसी रिश्ते मजबूत होते जा रहे हैं। बीते कई सालों से चीन और पाकिस्तान भारत के खिलाफ साजिशें रचने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में दोनों देशों के मजबूत होते रिश्तों (china pakistan relations) के बीच अब एक और कारनामा सामने आया है। जिसमें चीन ने पाकिस्तान को अपना सबसे अच्छी तकनीक का युद्धपोत (china pakistan warship) देने का निर्यात किया है।
दोनों देशों चीन और पाकिस्तान के बीच रिश्तों की ये डोर भारत में साजिशें रचने का एक मकसद होने की वजह से और पक्की हो गई हैं। जिसके चलते अब कमजोर पाकिस्तान को चीन ने अपनी सबसे ज्यादा आधुनिक युद्धपोत (china pakistan warship) निर्यात किया है।
चीन-पाक के इस समझौते की पुष्टि चीन के सरकारी मीडिया ने भी की है। जिसमें उसने कहा है कि ये समझौता चीन-पाकिस्तान की बेहतरीन रणनीतिक साझेदारी को दर्शाता है। टाइप-054 नाम के इस आधुनिक युद्धपोत (china pakistan warship) का निर्माण चाइना स्टेटशिप बिल्डिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीएसएससी) ने कराया है।
क्या चीन-पाकिस्तान युद्ध की तैयारी में
इसके साथ ही उसनेअपने बयान में ये भी कहा कि इस युद्धपोत को चीन के शंघाई में हुए एक समारोह में पाकिस्तानी नौसेना को हैंडओवर कर दिया गया था। जबकि पाकिस्तानी नौसेना ने चीनी मीडिया को बताया है कि चीन ऐसे चार और युद्धपोत (china pakistan warship) पाकिस्तान के लिए तैयार कर रहा है।
चीन द्वारा दिए गए आधुनिक युद्धपोत (china pakistan warship) के लिए पाकिस्तानी नौसेना ने तारीफ करते हुए कहा है कि ये आधुनिक आत्मरक्षा क्षमताओं और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली से लैस है। ये एक साथ कई नौसैनिक युद्ध अभियानों को अंजाम दे सकता है।
चीनी मीडिया के साथ बातचीत में पीएलए नेवल रिसर्च एकेडमी के प्रमुख खोजकर्ता ने कहा कि चीन द्वारा बनाए गए पहले के युद्धपोतों के मुकाबले, इस जहाज की हवाई रक्षा क्षमता बेहतर है, क्योंकि ये एक शानदार राडार सिस्टम और लंबी दूरी की मिसाइलों की एक बड़ी मात्रा से लैस है। ये चीन का सबसे शानदार युद्धपोत(china pakistan warship) है, जिसमें रडार से बच निकलने की जबरदस्त क्षमता है।
इस हालातों में जब चीन पाकिस्तान की हर कदम पर मदद करने को तैयार है, तो ये भारत के हर तरफ खतरे का बड़ा कारण बन सकता है। दोनों देशों चीन-पाकिस्तान (china pakistan relations) को एक ही उद्देश्य है भारत के खिलाफ साजिशें करना, जोकि इन देशों के बढ़ते नापाक इरादों से घातक साबित हो सकते हैं।