×

China Skytrain: चीन ने बनाई दुनिया की पहली हवा में चलने वाली स्काई ट्रेन, लोग हुए हैरान

China Skytrain: अब तक चीन को तेज़ रफ़्तार वाली बुलेट ट्रेन के लिए जाना जाता था लेकिन अब चीन को ऑटोनोमस 'स्काई ट्रेन' बनाने के लिए जाना जाएगा ।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 30 Jun 2021 3:29 PM IST (Updated on: 30 Jun 2021 3:33 PM IST)
china made first sky train
X

चीन ने बनाई स्काई ट्रेन (फोटो: सौ.से सोशल मीडिया)

China Skytrain: आपने ऐसा कहानियों और फिल्मों में सुना और देखा होगा कि एक यंत्र जिसमें बैठकर लोग हवाओं की सैर पर निकले हो । नहीं हम किसी हवाई जहाज की बात नहीं कर रहे बल्कि एक ऐसे ट्रेन की बात कर रहे हैं जो हवा ( Skytrain) में दौड़ता है । अब तक चीन को तेज़ रफ़्तार वाली बुलेट ट्रेन के लिए जाना जाता था लेकिन अब चीन को ऑटोनोमस 'स्काई ट्रेन' बनाने के लिए जाना जाएगा । चीन ने इस ट्रेन को बनाकर एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। इसमें कोई शक नहीं की चीन नई-नई चीजों की खोज करता रहता है, जिसके चलते भी वो दुनिया भर में जाना जाता है।

आपको बता दें, चीन ने ऑटोनोमस ऑल्ट 147 स्काइ ट्रेन और ऑल्ट 148 को तैयार कर लिया है, ये हवा में चलने वाली पहली ट्रेन है । इस ट्रेन की पटरी हवा में लटकती हुई दिखाई देगी । इस ट्रेन में एक साथ कई यात्री यात्रा कर सकते हैं । इस ट्रेन का लुक एक पांडा के जैसा है जो इसे ख़ास बनाता है । इसे खास छोटे शहरों के लिए बनाया गया है ।

स्काई ट्रेन (फोटो: सोशल मीडिया )

इस ट्रेन को बनाने में लगे कितने पैसे

खबरों की माने तो इस स्काई ट्रेन को बनाने के लिए करीब 2.18 बिलियन युआन खर्च किए गए है । इसकी रफ़्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है । जिसमें एक बार में 200 लोग सवार हो सकते हैं । इसी के साथ यह भी बता दिया जाए कि ये हवा में चलने वाला ट्रेन बिना किसी ड्राईवर की मदद से चलेगा । इसका ट्रायल चीन के एक शहर चेंगदू में किया गया ।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story