TRENDING TAGS :
दिखने लगा साइड इफेक्ट, अब चीन की जहाज कंपनी ने की कतर की सेवा रद्द
विश्व की सबसे बड़ी जहाज कंपनियों में से एक चीन की कॉस्को ने सोमवार को कतर के लिए अपनी सेवाओं को रद्द करने की घोषणा की।
बीजिंग: विश्व की सबसे बड़ी जहाज कंपनियों में से एक चीन की कॉस्को ने सोमवार को कतर के लिए अपनी सेवाओं को रद्द करने की घोषणा की। यह फैसला सऊदी गुट देशों के कतर के साथ कूटनीतिक संबंधों को तोड़ने की घोषणा के बाद किया गया।
'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, बहरीन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, यमन, लीबिया, मालदीव, मॉरिशस और मॉरितानिया ने आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए पिछले सप्ताह कतर के साथ कूटनीतिक संबंधों को तोड़ने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें .... टेररिज्म को सपोर्ट करने का आरोप, सऊदी अरब समेत 4 देशों ने तोड़े कतर से सारे रिश्ते
कंपनी ने उपभोक्ताओं को एक नोटिस में कहा, "एक अनिश्चित स्थिति और हमारे ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए हम कतर के लिए और कतर से जहाज सेवाओं को तत्काल प्रभाव से रद्द करते हैं।"
इस कदम के साथ कॉस्को ताइवान की एवरग्रीन और हांगकांग की ओओसीएल के साथ शामिल हो गई है, जिन्होंने पहले ही अरब देश के लिए अपनी सेवाओं को रद्द कर दिया था।
यह भी पढ़ें .... भारतीय दूतावास की सलाह- कतर में रहने वाले भारतीय रहें सतर्क, अफवाहों पर ना दें ध्यान
चीन की कंपनी ने कहा कि इस फैसले से पहले कतर के मुख्य तट हमाद के लिए रवाना हो चुके वाहनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, हालांकि इनकी वितरण प्रक्रिया में देरी हो सकती है।
--आईएएनएस