×

चांद पर जीवन का ऐसे होगा अंत, चीन को अंदाजा नहीं था, नन्हे पौधे ने तोड़ा दम

चीन अंतरिक्ष में खाना उगाने की कोशिश में लगा है। ताकि लंबे स्पेस मिशन के दौरान खाने की सप्लाई के लिए वापस धरती पर लौटने की जरूरत खत्म हो जाती। मून लैंडर से चीन ने कपास और आलू के बीज चांद पर भेजे थे। ये पौधे सील्ड कंटेनर में उगाए गए। इनके उगने पर संभावना बढ़ी कि अंतरिक्ष में सेल्फ सस्टेनिंग एनवायरनमेंट बनाया जा सकता है।

Rishi
Published on: 17 Jan 2019 12:05 PM IST
चांद पर जीवन का ऐसे होगा अंत, चीन को अंदाजा नहीं था, नन्हे पौधे ने तोड़ा दम
X

नई दिल्ली : चांद पर जीवन की खोज विफल हो चुकी है आपको बता दें चीन ने वहां कपास का पौधा उगाने का प्रयास किया और सफलता भी मिली लेकिन पारा गिरकर जब -170 डिग्री पहुंचा तो नन्हा पौधा इसे झेल नहीं सका और मुरझा गया।

ये भी देखें :चीन ने खोजा चाँद का अनदेखा हिस्सा, यहाँ उतारा पहला स्पेसक्राफ्ट

गौरतलब है कि चीन अंतरिक्ष में खाना उगाने की कोशिश में लगा है। ताकि लंबे स्पेस मिशन के दौरान खाने की सप्लाई के लिए वापस धरती पर लौटने की जरूरत खत्म हो जाती। मून लैंडर से चीन ने कपास और आलू के बीज चांद पर भेजे थे। ये पौधे सील्ड कंटेनर में उगाए गए। इनके उगने पर संभावना बढ़ी कि अंतरिक्ष में सेल्फ सस्टेनिंग एनवायरनमेंट बनाया जा सकता है।

ये भी देखें :यानी अब चिंग चिंग चुंग से ये वादा किया जा सकता है कि ‘चलो दिलदार चलो, चाँद के पार चलो…’



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story