TRENDING TAGS :
China Vaccination: चीन का नया फरमान, फटाफट लगवा लें टीका वरना नहीं मिलेगी सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री
China Vaccination: चीनी सरकार ने वैक्सीन न लगवाने वाले लाखों लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है, जो लोग वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर जाने की नहीं होगी।
पब्लिक-टीकाकरण (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)
China Vaccination: चीनी सरकार (Chinese Government) ने कोरोना का वैक्सीन (Corona Vaccine) न लगवाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। चीनी सरकार ने वैक्सीन न लगवाने वाले लाखों लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है, जो लोग वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, उन्हें सार्वजनिक स्थानों (स्कूल, शॉपिंग मॉल, अस्पताल आदि) पर जाने की नहीं होगी।
आपको बता दें कि 140 करोड़ आबादी वाले चीन (China) में कई लोगों ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है। वहीं चीनी सरकार (Chinese Sarkar) ने यह लक्ष्य रखा है कि इस साल के अंत तक देश के 64 फीसदी आबादी को वैक्सीन लगाना है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अब वहां सरकार चीन के अलग-अलग हिस्सों में सख्ती दिखाना शुरू र दी है।
चीनी सरकार (Chinese government) ने यूनान के चुक्सियांग शहर में एक आदेश जारी किया है। इस आदेश माध्यम से कहा गया है कि "18 से अधिक उम्र वाले लोगों को 23 जुलाई तक कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेना अनिवार्य होगा। वही एक महीने के अंतर्गत वैक्सीन की दोनों खुराक लग जानी चाहिए। जो लोग वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, उन्हें सार्वजनिक स्थान जैसे स्कूल, अस्पताल, लाइब्रेरी, शॉपिंग मॉल आदि जगहों पर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। इतना हीं नहीं ऐसे लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भी लाभ नहीं मिलेगा।"
बता दें कि चीनी सरकार देश में कोरोना संक्रमण को रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए चाहे उसे सख्त कदम ही क्यों न उठाना पड़ें। इसके लिए चीनी सरकार किसी भी प्रकार का समझौता करना नहीं चाहती और ना ही कोई लापरवाही। वहां की सराकर का कहना है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को हराना है तो इस तरह के सख्त नियम लागू करने होगें, इसी के बदौलत संक्रमण को देश में फैलने से रोका जा सकता है।
बतातें चलें कि इस चीन के इस फैसले को लेकर वहां के नागरिकों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। चीन में 'वैक्सीन नहीं तो प्रतिबंध' (Ban If Not Vaccine) के फैसले के खिलाफ लोगों ने सोशल मीडिया वीबो (Vibo) पर हल्ला बोल दिया है। वीबो के माध्यम से वहां के एक नागरिक ने इसका विरोध करते हुए कहा है, "वैक्सीनेशन स्वैच्छिक है, लेकिन अब जबरन किया जा रहा है।"