×

OMG: चीन की इस झील ने अचानक बदला रंग, एक किनारा गुलाबी तो दूसरा हुआ हरा

By
Published on: 22 Sep 2017 10:33 AM GMT
OMG: चीन की इस झील ने अचानक बदला रंग, एक किनारा गुलाबी तो दूसरा हुआ हरा
X

बीजिंग: चीन के शांक्शी प्रांत की प्रसिद्ध खारे पानी की झील का रंग गुलाबी व हरा हो गया है, जो देश-विदेश के लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है। सामाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, युनचेंग झील का एक किनारा गुलाबी और दूसरा हरे रंग का नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: UN में पाक को भारत का करारा जवाब, बोला- ‘पाकिस्तान है टेररिस्तान’

अधिकारियों के अनुसार, झील के एक तरफ का गुलाबी रंग डुनालिएला सैलीना नामक रसायन के कारण है, जिससे झील का रंग हरे से गुलाबी हो गया।

यह भी पढ़ें: परवेज मुशर्रफ बोले- बेनजीर भुट्टो की हत्या में शामिल थे जरदारी

दोहरे रंगों की झील का यह नजारा सालों से देखने को मिल रहा है और यह सर्दियों में झील के सूखने के बाद गायब हो जाता है।

झील में मौजूद नमक की मात्रा डेड सी के बराबर है और लोग यहां नौका विहार का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: उ. कोरिया की US को सबसे बड़ी धमकी, कहा- ..नहीं तो हाइड्रोजन बम गिराएंगे

चीन के लोगों ने इस झील के नमक का इस्तेमाल करना चार हजार साल पहले शुरू किया था।

यह झील अभी भी औद्योगिक उपयोग के लिए नमक का उत्पादन करती है।

-आईएएनएस

Next Story