×

क्या बात कर रहे हो, सच्ची ! एक मिनट में खा डाली 15 लाल मिर्च

Rishi
Published on: 25 Aug 2017 5:33 PM IST
क्या बात कर रहे हो, सच्ची ! एक मिनट में खा डाली 15 लाल मिर्च
X

दुनिया के विभिन्न देशों में अजीबोगरीब तरह की प्रतियोगिताएं होती रहती हैं। प्रतियोगी भी गजब के हौसले वाले होते हैं जो इन प्रतियोगिताओं में पूरी तन्मयता से हिस्सा लेते हैं। स्पाइसी फूड के लिए मशहूर चीन के हुनान प्रांत में मिर्च खाने की प्रतियोगिता चिली इटिंग कॉन्टेस्ट के नाम से आयोजित की गयी।

स्पाइसी फूड के लिए मशहूर चीन के हुनान प्रांत में यह प्रतियोगिता पर्यटकों को आकॢषत करने के इरादे से आयोजित की गयी। मजे की बात तो यह है कि यह ऐसी प्रतियोगिता है जिसे जीतने वाले की भी आंखों से आंसू निकलते रहते हैं। ये आंसू जीत की खुशी के नहीं होते बल्कि प्रतियोगिता में मिर्च खाने की मुसीबतों का नतीजा होते हैं। प्रतियोगिता का नियम यह होता है कि इसमें एक मिनट के दौरान प्रतियोगी को ज्यादा से ज्यादा लाल मिर्च खानी होती है।

‘पीपल्स डेली चाइना‘ की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रतियोगिता को सु नाम के शख्स ने जीता। सु ने गजब का हौसला दिखाया और एक मिनट के भीतर 15 मिर्च खाकर यह उपलब्धि हासिल की। प्रतियोगिता का नियम भी अजीबोगरीब था। प्रतियोगियों को पानी के बड़े टब में बैठकर लाल मिर्च खाना था। सु ने लाल मिर्चों से भरे टब में बैठकर 15 मिर्च खा डाली। उसके बाद तो उनकी आंखों में भी पानी आ गया।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story