×

डॉलर में आई गिरावट, चीन के युआन में आई अधिक मजबूती

suman
Published on: 1 Jun 2017 9:27 AM IST
डॉलर में आई गिरावट, चीन के युआन में आई अधिक मजबूती
X

बीजिंग:चीन की मुद्रा युआन में गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 543 आधार अंकों की मजबूती है। चाइना फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग सिस्टम के मुताबिक, यह 543 आधार अंकों की कमजोरी के साथ 6.809 पर है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है।

आगे...

डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।

सौजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story