×

चीनी निवेशकों को डराने के लिए हुआ कराची अटैक- इमरान खान

कराची : पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कराची में चीनी वाणिज्यिक दूतावास पर हुए आतंकी हमले का कारोबारी ऐंगल बताया है। उन्होंने कहा हमला चीनी निवेशकों को डराने और सीपीईसी को कमजोर करने के लिए किया गया था लेकिन ये आतंकी सफल नहीं होंगे।

Rishi
Published on: 23 Nov 2018 6:03 PM IST
चीनी निवेशकों को डराने के लिए हुआ कराची अटैक- इमरान खान
X

कराची : पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कराची में चीनी वाणिज्यिक दूतावास पर हुए आतंकी हमले का कारोबारी ऐंगल बताया है। उन्होंने कहा हमला चीनी निवेशकों को डराने और सीपीईसी को कमजोर करने के लिए किया गया था लेकिन ये आतंकी सफल नहीं होंगे।

ये भी देखें : PAK: चीनी दूतावास के पास हुई फायरिंग, 3 जवानों की मौत, 1 आतंकी ढेर

देखें पीएम इमरान खान क्या ट्वीट किया है :



आपको बता दें, पाकिस्तान के कराची में चीनी काउंसलेट के बाहर एक बड़ी घटना हुई है। यह एक आतंकी हमला है, जोकि शुक्रवार सुबह हुआ। बता दें, यहां कुछ हमलावरों ने बम धमाका और फायरिंग की, जिसके कारण पाकिस्तान पुलिस के दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है। वहीं, पुलिस ने 3 हमलावर को मार गिराया गया है।

ये भी देखें : राजस्थान चुनाव: BJP ने दी बागियों को सजा, 4 मंत्री समेत 11 नेताओं को किया पार्टी से बाहर



भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे यह धमाका हुआ है, जबकि पाकिस्तानी समयानुसार यह हमला 9:30 बजे हुआ हुआ है। अभी भी यहां फायरिंग का सिलसिला जारी है। बता दें, इस इलाके को रेड जोन कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां कई देशों के ऑफिस हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि अभी तक 3 लोग जख्मी हो चुके हैं।

ये भी देखें : स्वच्छता में गोरखपुर की रैकिंग सुधारना है लक्ष्य: जिलाधिकारी के. विजेंद्र पांडियन





Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story