वियतनाम के एपेक सम्मेलन में शिरकत करेंगे राष्ट्रपति शी जिनपिंग

By
Published on: 3 Nov 2017 5:46 AM GMT
वियतनाम के एपेक सम्मेलन में शिरकत करेंगे राष्ट्रपति शी जिनपिंग
X

बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 10 से 14 नवंबर के बीच वियतनाम और लाओस के दौरे पर रहेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग के हवाले से बताया कि शी जिनपिंग वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग के निमंत्रण पर 10 से 11 नवंबर तक वियतनाम के दा नांग में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) के आर्थिक नेताओं की 25वीं बैठक में शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का देश में बढ़ा कद, डोनाल्ड ट्रंप ने दी बधाई

इसके बाद वह 12 से 14 नवंबर तक लाओस के राष्ट्रपति एवं पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव बूनहांग वोराचित के निमंत्रण पर लाओस के दौरे पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें: आतंक को चीन का सपॉर्ट, मसूद पर ग्लोबल प्रतिबंध को फिर किया ब्लॉक

-आईएएनएस

Next Story