TRENDING TAGS :
स्नोडेन का दावा, अब भी जिंदा है लादेन, अमेरिकी डॉलर पर कर रहा मौज
मास्को: अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडेन ने दावा है कि ओसामा बिन लादेन आज भी जिंदा है। वो पूरी तरह स्वस्थ है। स्नोडन का दावा कि लादेन अमेरिका के पैसों पर ऐश भी कर रहा है। इससे पहले अमेरिका ने 2011 में दावा कर चुका है कि उसने ओसामा को मार दिया था।
एक इंटरव्यू में स्नोडेन ने किया खुलासा
-मॉस्को ट्रिब्यून को दिए एक इंटरव्यू में स्नोडन ने ये दावा किया है।
-स्नोडेन बहामास में CIA के पेरोल पर रह रहा है।
-स्नोडेन ने कहा, 'मेरे पास ऐसे सबूत हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं।
-अमेरिका उसे खर्च करने के लिए हर महीने करीब एक लाख डॉलर देता है।
-ये पैसे उसके नसाउ के बैंक खाते में कुछ उद्योगपतियों और संस्थाओं के जरिए भेजे जाते हैं।
रूस में शरण लिए हैं स्नोडेन
-स्नोडन ने कहा कि उसे यह नहीं पता कि फिलहाल लादेन कहां है।
-लेकिन, 2013 में वह अपनी पांच पत्नियों और कई बच्चों के साथ एक विला में रहता था।
-स्नोडेन अमेरिकी NSA की खुफिया जानकारियों को मीडिया के सामने लाने के बाद 2013 में फरार हो गए थे।
किताब में होगा खुलासा
-रिपोर्ट के मुताबिक,'लादेन लंबे समय तक CIA का सबसे कुशल गुर्गा था।
-अगर वो उसे 'सील' के हाथों मरने देते तो उनके अन्य गुर्गों को क्या संदेश जाता?
-इसलिए उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर उसकी मौत की झूठी खबर फैलाई।
-अगर ओसामा की दाढ़ी हटा दी जाए और उसके मिलिट्री कोट को उतार दें तो उसे कोई पहचान नहीं पाएगा।
-स्नोडन ने बताया कि ओसामा के बारे और ज्यादा खुलासा उनके आने वाली किताब में होगा। हालांकि, स्नोडन के दावों की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।