×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कॉयर ग्रुप की सदस्य का ट्रंप के लिए गाने से इनकार, कहा- तानाशाही रवैये का समर्थन नहीं करूंगी

aman
By aman
Published on: 2 Jan 2017 5:06 PM IST
कॉयर ग्रुप की सदस्य का ट्रंप के लिए गाने से इनकार, कहा- तानाशाही रवैये का समर्थन नहीं करूंगी
X

वॉशिंगटन: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कॉयर ग्रुप की एक सदस्य ने गाने से इनकार करते हुए इस्तीफा दे दिया। कॉयर ग्रुप की सदस्य जेन चैम्बरलेन का कहना है कि 'ट्रंप के लिए समारोह में गाने का मतलब तानाशाही रवैये का समर्थन करना है।' गौरतलब है कि ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे।

चैम्बरलेन ने सौंपा इस्तीफा

-दरअसल, मॉर्मन टैबरनेकल कॉयर ग्रुप को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में परफॉर्म करना है।

-लेकिन इस ग्रुप की मेंबर जेन चैम्बरलेन ने इस समारोह में गाने से मना कर दिया।

-चैम्बरलेन ने कॉयर ग्रुप के प्रेसिडेंट को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है।

चैम्बरलेन के दिल की बात:

-चैम्बरलेन ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, 'मैंने खुद से कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। मैंने महसूस किया कि मैं इंसान और भगवान में फर्क कर सकती हूं।'

-उसने लिखा, मैं इतना ही कहना चाहती हूं कि 'हिटलर' पर फूल नहीं चढ़ाऊंगी। ये भी तय है कि मैं ट्रंप के लिए नहीं गाऊंगी।'

कॉयर ग्रुप पहले भी कर चुका है परफॉर्म

-गौरतलब है कि कॉयर ग्रुप में कई लोग एक साथ गाना गाते हैं। इसे आप कोरस ग्रुप भी कह सकते हैं।

-कॉयर में 70-100 म्यूजिशियन हैं।

-इससे पहले ये मॉर्मन टैबरनेकल कॉयर ग्रुप कॉयर जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश (1989), रिचर्ड निक्सन (1969) और लिंडन जॉनसन (1965) के शपथ ग्रहण समारोह में गाना गा चुका है।

-कॉयर ने जॉर्ज डब्ल्यू बुश (2001), जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश (1989), और रोनाल्ड रीगन (1981) के लिए इनॉगरल परेड के रूप में परफॉर्म किया था।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story