×

आयोग ने कहा- अमेरिका को करनी चाहिए चीन की गुआम किलर मिसाइल से चिंता

By
Published on: 15 May 2016 1:24 PM GMT
आयोग ने कहा- अमेरिका को करनी चाहिए चीन की गुआम किलर मिसाइल से चिंता
X

वाशिंगटन: अमेरिका-चीन आर्थिक एवं सुरक्षा समीक्षा आयोग ने इस सप्ताह रिपोर्ट जारी की है। इसमें चीन की डीएफ-26 बैलेस्टिक मिसाइल से होने वाले खतरे स चेताया है। यह मिसाइल अमेरिका के प्रमुख सैन्य प्रतिष्‍ठानों और प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता के लिए खतरे को बढ़ा रही है।

आयोग ने क्या कहा?

-चीन की डीएफ-26 मिसाइल बीजिंग को बहुत अधिक ताकत देती है।

-अमेरिका के कई स्थल इसके मारक दायरे में आते हैं।

-इसकी मारक क्षमता 5,500 किलोमीटर है।

यह भी पढ़ें...अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा- चीन ने भारतीय सीमा पर बढ़ाए सैनिक

-इस मिसाइल को 'गुआम किलर' मिसाइल का नाम दिया गया है।

-इसे पिछले साल सितंबर में बीजिंग सैन्य शक्ति के प्रदर्शन के दौरान दुनिया के सामने पहली बार लाया गया था।

Next Story