×

आतंकी अलर्ट के बाद जर्मनी में 'रॉक एम रिंग' म्यूजिक कंसर्ट रद्द

suman
Published on: 3 Jun 2017 9:45 AM IST
आतंकी अलर्ट के बाद जर्मनी में  रॉक एम रिंग म्यूजिक कंसर्ट रद्द
X

बर्लिन: जर्मनी में पुलिस द्वारा जारी आतंकी अलर्ट के बाद 'रॉक एम रिंग' संगीत महोत्सव रद्द कर दिया गया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, प्रशासन ने नुरबरग्रिंग रेस ट्रैक में 10,000 से अधिक इकट्ठा हुए लोगों को बाहर निकलने का आदेश दिया।

आगे...

पुलिस के अलर्ट के बाद आयोजकों ने शुक्रवार के कार्यक्रम को रद्द कर दिया। पुलिस का कहना है कि संभावित आतंकवादी खतरे के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया था।

सौजन्य: आईएएनएस



suman

suman

Next Story