TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

थेरेसा होंगी ब्रिटेन की अगली PM, कैमरन बुधवार को देंगे इस्तीफा

By
Published on: 11 July 2016 10:48 PM IST
थेरेसा होंगी ब्रिटेन की अगली PM, कैमरन बुधवार को देंगे इस्तीफा
X

लंदन: ब्रिटेन की मौजूदा सरकार में गृहमंत्री थेरेसा वहां की अगली प्रधानमंत्री होंगी। इससे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ऐलान किया है कि वे बुधवार को इस्तीफा देंंगे। उसी दिन थेरेसा पीएम पद की शपथ भी लेंगी। कैमरन ने कहा, बुधवार को वह ब्रिटेन की महारानी से मिलकर अपना इस्तीफा उन्हें सौंप देंगे और अपने उत्तराधिकारी के तौर पर थेरेसा के नाम की जानकारी उन्हें देंगे। गौरतलब है कि इससे पहले मार्गरेट थ्रेचर को ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं थीं।

ये भी थे पीएम पद की दौर में

-उर्जा मंत्री एंड्रिया लीडसम के पीएम पद की दौड़ से हटने के बाद थेरेसा की रहें आसान हो गयीं।

-लीडसम ने अपने इस फैसले का ऐलान आज ही किया।

-हालांकि लीडमस का यह फैसला सभी के लिए चौंकाने वाला था।

-ब्रिटेन के पीएम पद के लिए सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी में शुरुआती दौर में पांच लोग शामिल हुए थे।

-थेरेसा ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी।

ब्रेक्जिट के बाद कैमरन ने लिया था पद छोड़ने का फैसला

-ब्रेक्जिट के बाद मौजूदा प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अक्टूबर तक अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही थी।

-उनका कहना था कि ब्रेक्जिट के फैसले के बाद उनका कोई नया उत्तराधिकारी देश की बागडोर संभालेगा।

-कंजरवेटिव पार्टी ने नए नेता के चुनाव की तारीख नौ सितंबर तय की थी।

-इसके बाद से ही इस पद के लिए कवायद शुरू हो गई थी।

-उल्लेखनीय है कि थेरेसा लगातार 19 सालों से सांसद और छह साल से गृहमंत्री हैं।



\

Next Story