×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तुर्की में निवेश परियोजनाएं फ्रीज करने पर विचार

Manali Rastogi
Published on: 15 Sept 2018 8:45 AM IST
तुर्की में निवेश परियोजनाएं फ्रीज करने पर विचार
X

अंकारा: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तइप एर्दोगान का कहना है कि बजट संतुलन बनाए रखने और महंगाई दर को नियंत्रित करने के लिए नई सरकार की निवेश परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ने पर फ्रीज किया जाएगा। एर्दोगान ने कहा, "हम फिलहाल नए निवेश पर विचार नहीं कर रहे हैं।"

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने ईरान से संबंधित विमानन कंपनी पर प्रतिबंध लगाया

एक दिन पहले ही एर्दोगान ने अपने संबोधन में कहा था कि तुर्की कोई नई परियोजना फिलहाल शुरू नहीं करेगा। तुर्की ने बीते एक दशक में कई बड़ी परियोजनाएं शुरू की हैं, जिनमें नए इस्तांबुल हवाईअड्डे का निर्माणस, यूरेशिया सुरंग और यावुज सुल्तान सेलिम ब्रिज शामिल हैं।

नया इस्तांबुल हवाईअड्डा दुनिया का सबसे बड़ा हवाईअड्डा होगा। यह अक्टूबर में खुल जाएगा।

--आईएएनएस



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story