TRENDING TAGS :
Corona Alert in China: कोरोना के कारण चीन में हालत बेकाबू, अंत्येष्टि केंद्रों के बाहर लगी लाशों की लाइन
Corona Alert in China: चीन में कोरोना के केसों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। लोग सहमे हुए हैं और अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे।
Corona Alert in China: कोरोना महामारी को आए तीन साल हो चुके हैं। दुनिया के ज्यादातर देशों में हालात सामान्य हो चुके हैं। लेकिन इस जानलेवा वायरस का उद्गम स्थल माने जाने वाले चीन में अभी तक हालात सामान्य नहीं हुए हैं। चीन सरकार की सख्त जीरो कोविड नीति और आक्रमक टीकाकरण अभियान के बावजूद राजधानी बीजिंग समेत देश के अन्य हिस्सों में हालात बेकाबू हो चुके हैं। पिछले दिनों लोगों के जोरदार विरोध – प्रदर्शन के बाद साम्यवादी सरकार ने सख्त कोविड प्रतिबंधों को हटा दिया था, जिसके बाद स्थिति और भयावह होता नजर आ रहा है।
सड़कें सूनी, घरों में कैद हुए लोग
चीन में कोरोना के केसों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। लोग सहमे हुए हैं और अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे। जिसके कारण सड़कें सूनी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राजधानी बीजिंग और कुछ अन्य शहरों के क्लीनिक में मरीजों की भारी भीड़ दिख रही है। फुटपाथ तक मरीजों की कतार लगी हुई है। लोग इस कड़ाके की ठंड में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। ज्यादातर लोग तेज बुखार से पीड़ित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकांश जगहों पर ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
अंत्येष्टि केंद्रों के बाहर लगी लंबी लाइन
चीन में कोरोना ने इस कदर कहर बरपा रखा है कि राजधानी बीजिंग के अंत्येष्टि केंद्रों के बाहर लाशों की लंबी लाइन लगी हुई है। अंतिम संस्कार और शवदाह गृह की सेवा उपलब्ध कराने वालों को लगातार फोन आ रहे हैं। कई केंद्रों पर तो लोग तीन दिनों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, बीजिंग के अधिकांश अंत्येष्टि केंद्रों के कर्मचारी और ड्राइवर्स स्वयं कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसके कारण वे काम पर नहीं है। इससे लोगों और गाड़ियों की कमी हो गई है और अव्यवस्था फैल गई है।
बीजिंग की ये हालत चीनी सरकार के उस दावे की पोल खोलती है, जिसमें उनका कहना है कि कोविड प्रतिबंधों को खत्म किए जाने के बाद एक भी मौतें नहीं हुईं। सरकार के मुताबिक, कोरोना के कारण 3 दिसंबर के बाद एक भी मौत नहीं हुई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर बहस छिड़ गई है। लोग सरकार से मृतकों का सही डाटा पेश करने की मांग कर रहे हैं।
2023 तक 10 लाख मौतें होने का अनुमान
चीन में आने वाले समय में कोरोना भयानक तबाही मचाने वाला है। कम से कम तीन लहरें कोरोना महामारी की और आएंगी। अमेरिका के 'इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवेलुएशन' (आईएचएमई) ने अपनी एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि साल 2023 तक चीन में कोरोना से 10 लाख लोगों की मौत होगी। इस रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल में कोरोना का पीक आएगा।
वहीं,चीन के प्रमुख महामारी विशेषज्ञ वू जुन्यो ने भी देश में तीन लहर आने की चेतावनी दी है। जुन्यो के मुताबिक, पहली लहरा क्रिसमस के दौरान, दूसरी लहर न्यू ईयर के दौरान और तीसरी लहर लूनर न्यू ईयर के दौरान आएगी। उनका कहना है कि इन मौकों पर बड़ी संख्या में लोग अपनी घरों की ओर लौटते हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा काफी बढ़ जाता है।