×

Corona Vaccine: अब ढेरों देश बांट रहे आस्ट्रा ज़ेनेका की सरपल्स वैक्सीनें

Corona Vaccine: अमेरिका से लेकर आस्ट्रेलिया तक अनेक देश आस्ट्रा ज़ेनेका की कोरोना वैक्सीनों को बाकी दुनिया में बांटने की योजना पर काम करने लगे हैं।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani LalPublished By Shreya
Published on: 27 Jun 2021 3:07 PM IST (Updated on: 28 Jun 2021 2:23 PM IST)
Corona Vaccine
X

आस्ट्रा ज़ेनेका वैक्सीन (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Corona Vaccine: लगता है दुनिया में आस्ट्रा ज़ेनेका की कोरोना वैक्सीन (AstraZeneca Corona Vaccine) जरूरत से ज्यादा बन गयी हैं तभी अमेरिका से लेकर आस्ट्रेलिया तक अनेक देश इन वैक्सीनों को बाकी दुनिया में बांटने की योजना पर काम करने लगे हैं। इसकी वजह ये है कि कई देशों ने आस्ट्रा ज़ेनेका की वैक्सीन का इस्तेमाल या तो बहुत सीमित कर दिया है या फिर पूरी तरह रोक दिया है। चूकि वैक्सीन के एडवांस आर्डर हैं और उनका प्रोडक्शन हो चुका है सो ऐसे देशों के पास काफी सरपल्स स्टॉक जमा हो गया है। अब ये स्टॉक निकालने के तैयारी है।

भारत में आस्ट्रा ज़ेनेका की वैक्सीन 'कोविशील्ड' (Covishield) नाम से उपलब्ध है और देश के वैक्सीनेशन अभियान (India Vaccination Campaign) का बहुत बड़ा हिस्सा है।

ऑस्ट्रेलिया ने की सरपल्स वैक्सीनें बांटने की घोषणा

आस्ट्रा ज़ेनेका की सरपल्स वैक्सीनें बांटने की सबसे ताजा घोषणा ऑस्ट्रेलिया ने की है। ऑस्ट्रेलिया की संघीय सरकार ने कहा है कि वह क्षेत्रीय पड़ोसियों को सरपल्स वैक्सीनें देगा। ऑस्ट्रेलिया ने सीएसएल कंपनी के साथ आस्ट्रा ज़ेनेका की 5 करोड़ डोज़ बनाने का करार किया हुआ है। लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया सरकार ने 16 से 60 वर्ष की उम्र के लोगों को फाइजर (Pfizer) की वैक्सीन लगाने का फैसला लिया है।

इसकी वजह देश में कुछ लोगों में आस्ट्रा ज़ेनेका की वैक्सीन लगने के बाद गंभीर साइड इफ़ेक्ट (Vaccine Side Effects) होना है। अब सरकार की एडवाइजरी है कि 60 वर्ष से नीचे के लोग आस्ट्रा ज़ेनेका की वैक्सीन न लगवाएं। नए निर्णय के बाद अब आस्ट्रा ज़ेनेका ऑस्ट्रेलिया सरकार से आर्डर मिलने के बाद ही नया प्रोडक्शन करेगी।

बहरहाल, अब सरकार ने स्टॉक में बची आस्ट्रा ज़ेनेका वैक्सीनों को अन्य देशों को दान स्वरूप देने का फैसला किया है। सरकार का कितना धन इस काम में खर्च होगा, अभी ये नहीं बताया गया है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही कुछ पड़ोसी देशों को तीन लाख डोज़ दान में दे चुका है।

कोरोना वैक्सीन (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

न्यूजीलैंड भी दोबारा कर रहा विचार

दूसरी ओर न्यूज़ीलैण्ड (New Zealand) ने भी घोषणा की है कि वह आस्ट्रा ज़ेनेका की वैक्सीनों के इस्तेमाल पर दोबारा सोच रहा है। मुमकिन है कि न्यूज़ीलैण्ड भी आस्ट्रा ज़ेनेका वैक्सीन के सरप्लस स्टॉक को बांट दे। जापान ने भी इस वैक्सीन की दस लाख खुराकें दान करने का ऐलान किया है। ये खुराकें इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपीन्स और थाईलैंड को अगले हफ्ते भेज दी जायेंगी।

इसके अलावा तैवान और विएतनाम को भी जापान दस-दस लाख खुराकें दान में देगा। इसके पहले इन दोनों देशों को 24 लाख खुराकें दी जा चुकी हैं। जापान ने अपने लिए आस्ट्रा ज़ेनेका से 6 करोड़ लोगों के लिए वैक्सीन के आर्डर दिए थे लेकिन इस वैक्सीन के इस्तेमाल पर वह पुनर्विचार कर रहा है। इसकी वजह कुछ देशों में इस वैक्सीन के लगने के बाद खून के थक्के जमने की शिकायत का होना है।

यूएस भी दाम में देगा 8 करोड़ वैक्सीन की डोज

अमेरिका ने भी आस्ट्रा ज़ेनेका की 8 करोड़ खुराकें दान में देने का ऐलान किया है। असल में अमेरिका ने वैक्सीन के डेवलपमेंट के समय ही इसके एडवांस आर्डर दे दिए थे। जब वैक्सीन तैयार हो गयी तो जांच के बाद अमेरिका के नियामक प्राधिकार ने इस वैक्सीन को मंजूरी देने से इनकार कर दिया। ऐसे में अमेरिका के पास आस्ट्रा ज़ेनेका वैक्सीन का बड़ा स्टॉक जमा हो गया है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story