×

Corona Vaccine: इजरायल में अब लगेगी कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज़, ऐसा करने वाला पहला देश

Corona Vaccine: इजरायल ने अब वैक्सीन की चौथी डोज़ लगाने का फैसला किया है, ऐसा करने वाला वह दुनिया का पहला देश है।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani LalPublished By Shreya
Published on: 22 Dec 2021 12:33 PM IST
Corona Vaccine: इजरायल में अब लगेगी कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज़, ऐसा करने वाला पहला देश
X

कोरोना वैक्सीन (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Corona Vaccine: कोरोना वायरस (Coronavirus) से सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दो – तीन डोज़ ही काफी नहीं रह गयी है। बल्कि अब चौथी डोज़ (Corona Vaccine Fourth Dose) के नौबत आ चुकी है। इसीलिए इजरायल (Israel) ने वैक्सीन की चौथी डोज़ लगाने का फैसला किया है, ऐसा करने वाला वह दुनिया का पहला देश है।

कोरोना से बचाव के लिए ऐतिहासिक तेजी दिखाते हुए तरह तरह की वैक्सीनें डेवलप कर ली गईं हैं । लेकिन जिस तरह ये वायरस म्यूटेट होता जा रहा है, उसमें वैक्सीनें भी बेअसर दिख रही हैं। ओमीक्रान वेरियंट (Omicron Variant) में यह बात साबित भी हो रही है कि वैक्सीन (Corona Vaccine) बहुत ज्यादा प्रभावी नहीं हैं। ओमीक्रान से बचाव के लिए अब अमेरिका और यूरोप में तीसरी डोज़ (Corona Vaccine Third Dose) लगाई जाने लगी है। लेकिन तीन डोज़ भी शायद पर्याप्त नहीं है क्योंकि भारत में अमेरिका से लौटे एक ऐसे व्यक्ति को ओमीक्रान संक्रमित पाया गया जिसको फाइजर की तीन-तीन डोज़ लग चुकी थीं।

इजरायल लगाएगा वैक्सीन की चौथी डोज

इन हालातों के मद्देनजर इजरायल ने एक बोल्ड कदम उठाते हुए चौथी डोज़ लगाने का फैसला किया है। चौथी डोज़ 60 साल के ऊपर वाले लोगों, जोखिम वाले ग्रुप के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों को लगी जायेगी। इजरायल में हेल्थ एक्सपर्ट्स के एक पैनल ने चौथी डोज़ लगाने की सिफारिश की है। प्रधानमंत्री नफ्तली बेनेट (PM Naftali Bennett) ने पैनल की सिफारिशों का स्वागत करते यह आदेश दिया है कि अधिकारी चौथी डोज़ लगाने के बारे में एक अभियान तैयार करें। बेनेट ने कहा है कि एक्सपर्ट्स की ये बहुत बढ़िया सिफारिश है, इससे हम ओमीक्रान की लहर से पार पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया में इजरायल के नागरिकों को ही सबसे पहले कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज़ लगी थी। अब हम चौथी डोज़ के मामले में भी अग्रणी रहने वाले हैं।

कोविड वैक्सीन (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

तीसरी और चौथी डोज के बीच रहेगा कितना अंतर

एक्सपर्ट पैनल की सिफारिश को स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नाश्मन ऐश की अंतिम मंजूरी मिलना जरूरी है। मंजूरी मिलने के बाद ये काम शुरू किया जाएगा। एक्सपर्ट्स के पैनल ने सिफारिश की है कि तीसरी डोज़ लगने के कम से कम चार महीने बाद चौथी डोज़ लगाई जाये। सबसे पहले 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों, स्वास्थ्य कर्मियों और जोखिम ग्रुप वाले लोगों को चौथी डोज़ दी जायेगी। जोखिम वाले ग्रुप में वो लोग आते हैं जिनको कोई बीमारी है या इम्यूनिटी की समस्या है।

इजरायल में ही सबसे पहले लगाई गई तीसरी बूस्टर डोज़

दुनिया में इजरायल में ही सबसे पहले तीसरी बूस्टर डोज़ लगनी शुरू हुई थी। पहले ये दोज्ज़ जोखिम वाले ग्रुप को लगाई गयी लेकिन कुछ ही हफ़्तों बाद इसे आम पब्लिक के लिए कर दिया गया। इजरायल में 93 लाख लोगों में से 40 लाख लोगों को इजरायलियों को तीसरी डोज़ लग चुकी है। वैक्सीन की चौथी डोज़ पर शेबा मेडिकल रिसर्च सेंटर द्वारा रिसर्च की जा रही है। यहाँ 200 वालंटियर्स पर चौथी डोज़ का रिसर्च चल रहा है ताकि एंटीबाडीज का लेवल पता किया जा सके। ये दुनिया में इस तरह की पह्ली रिसर्च है। शेबा मेडिकल सेंटर के प्रोफ़ेसर गलिया रहव का कहना है कि दुनिया में इन दिनों कोरोना का जो स्वरुप दिख रहा है वह भयावह है इसको देखते हुए अतिरिक्त बूस्टर का कठिन निर्णय लिया गया है। इजरायल में 21 दिसंबर को ही ओमीक्रान के 170 नए केस मिले हैं जबकि 807 संदिग्ध केस हैं। इजरायल में ओमीक्रान के फैलाव को रोकने के लिए फिर से प्रतिबन्ध लगा दिए गए हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story