TRENDING TAGS :
Coronavirus Alarm: वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा कोरोना अलार्म, मिनटों में संक्रमित की होगी पहचान
Coronavirus Alarm: कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की सफल प्रोग के बाद भी वो लगातार इसे जड़ से उखाड़ फेंकने की कोशिश में जुटे हुए हैं । इसी बीच ब्रिटिश के वैज्ञानिकों ने एक बड़ा दावा किया है।
Coronavirus Alarm: कोरोना वायरस की दूसरी लहर (coronavirus second wave) ने देश को हिला कर रख दिया । कई लोगों ने अपनी जान गवाई, तो कई कोरोना की चपेट से ठीक भी हुए । इस महामारी से पूरी दुनिया परेशान है । वैज्ञानिक (Scientist) लगातार तरह तरह के खोज कर रहे हैं । कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) के सफल प्रोग के बाद भी वो लगातार इसे जड़ से उखाड़ फेंकने की कोशिश में जुटे हुए हैं । इसी बीच ब्रिटिश के वैज्ञानिकों (British scientists) ने एक बड़ा दावा किया है कि उनके द्वारा एक सीलिंग-माउंटेड अलार्म (ceiling-mounted alarm) विकसित किया गया है जिसके बजते जी कमरे में मौजूद कोरोना संक्रमित व्यक्ति का मात्र 15 मिनट में पता लग सकता है ।
खबरों की माने तो आने वाले समय में इसकी मांग बढ़ सकती है इसे विमानों, कक्षाओं, घरों और ऑफिस में स्क्रीनिंग के लिए लगाया जा सकता हैं । इसका आकार स्मोक अलार्म से थोड़ा बड़ा होगा। अभी तक इसपर लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन और डरहम यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों द्वारा रिसर्च किए जा चुके हैं । इसका परिणाम आशाजनक रहा । टेस्ट में ये बात भी सामने आया है कि ये पीसीआर लैब-आधारित कोरोना परीक्षण और एंटीजन टेस्ट के मुकाबले उससे ज्यादा अच्छी जानकारी दे रहा है ।
ज्यादा असरदार परिणाम
जानकारी के लिए बता दें, कि ये सेंसर 'वाष्पशील कार्बनिक यौगिक' वे कार्बनिक रसायन है जिनमे कमरे के समान्य ताप पर भी उच्च वाष्प दाब होता है। इसे मनुष्य सूंघने के लिए बहुत सूक्ष्म गंध पैदा करते हैं । अलार्म की रिसर्च टीम का कहना है कि इसे कुत्तों द्वारा पता लगाया जा सकता है , लेकिन इससे ज्यादा असरदार परिणाम अलार्म देगा ।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।