TRENDING TAGS :
जिन देशों में सबसे ज्यादा टीके लगे वहां तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, चीनी वैक्सीन पर उठे सवाल
Corona vaccination has been highest in 5 countries, out of which four cases of corona infection are increasing rapidly.
लखनऊ: कोरोना संकट के बीच एक बेहद चिन्ताजनक स्थिति पैदा हो गई है। वो यह कि जिन 5 देशों में सर्वाधिक कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है उनमें से चार देशों में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। जनसंख्या के हिसाब से संक्रमण की संख्या भारत से भी ज्यादा है। इन 4 देशों की स्थिति को देखते हुए एक्सपर्ट कुछ वैक्सीनों, खासकर चीन की सिनोफार्म वैक्सीन की असरदारिता पर सवाल उठा रहे हैं। इसके अलावा व्यापक टीकाकरण के बावजूद बंदिशें हटाने पर भी सवाल उठ रहे हैं।
अमेरिका, यूके, इजरायल समेत कई अमीर देशों में व्यापक वैक्सीनेशन के चलते हालात बहुत सुधरे हैं और लॉकडाउन खत्म हुआ है लेकिन एक्सपर्ट्स चिली का उदाहरण देते हुए चेताते हैं कि वैक्सीनेशन के बावजूद जल्दबाजी में लॉकडाउन हटाने से बहुत नुकसान हो सकता है और सिर्फ वैक्सीन के दम पर कोरोना को नहीं हराया जा सकता। इसके अलावा वैक्सीनों की क्षमता भी सवालों में है और कहा जा रहा है कि फाइजर और मोडर्ना की वैक्सीन की तुलना में चीनी सिनोफार्म की वैक्सीन बहुत ही कम प्रभावी हैं। चिंता इस बात की है कि अब गरीब देश चीनी वैक्सीन के ही सहारे हैं।
बहरीन (47%), चिली (45%), इजरायल (60%) सेशेल्स (69%) और यूएई ( करीब 50 %) ऐसे देश हैं जहां सबसे व्यापक वैक्सीनेशन हुआ है। लेकिन इजरायल को छोड़ कर बाकी सभी देशों में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। सेशेल्स में तो फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। इत्तेफाक की बात है कि इजरायल के अलावा अन्य 4 देशों ने चीनी सिनोफार्म की वैक्सीन भी इस्तेमाल की थी। ब्राज़ील ने पहले चीनी वैक्सीन के लिए करार किया था लेकिन अब वह फाइजर की वैक्सीन खरीद रहा है।