TRENDING TAGS :
Coronavirus: वैक्सीनेशन के बाद हो रहा डेल्टा संक्रमण, इजरायल ने चेताया
Coronavirus: इजरायल में कोरोना के डेल्टा वेरियंट से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हैरानी की बात ये है कि नए संक्रमित लोगों में आधे से ज्यादा ऐसे हैं, जिनको वैक्सीन की फुल डोज़ लग चुकी है।
Corona Vaccination: इजरायल में कोरोना के डेल्टा वेरियंट (Delta Variant) से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हैरानी की बात ये है कि नए संक्रमित लोगों में आधे से ज्यादा ऐसे हैं, जिनको वैक्सीन की फुल डोज़ लग चुकी है।
इजरायल (Israel) के स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक शेज़ी लेवि ने कहा है कि वैक्सीन की फुल डोज़ पा चुके लोग अगर डेल्टा वेरियंट के संपर्क में आते हैं तो उन्हें क्वारंटाइन में जाना होगा। उन्होंने कहा कि भले ही इनकी संख्या कम हो लेकिन वैक्सीन पाए लोगों में संक्रमण हो रहा है। लेवी ने कहा कि नए मामलों में 40 से 50 फीसदी ऐसे हैं जिनको वैक्सीन लग चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय सभी मामलों का विश्लेषण कर रहा है।
हालांकि वैक्सीन पाए लोगों में संक्रमण हो रहा है लेकिन ये उतना गंभीर नहीं है जितना बिना वैक्सीनेशन वाले लोगों में है। अधिकारियों का कहना है कि अभी ये शुरुआती जानकारी है लेकिन इतना जरूर है कि डेल्टा वेरियंट से परेशानियां बढ़ सकती हैं। इजरायल में बड़ी आबादी को वैक्सीन लग चुकी है और अगर वायरस उनको भी चपेट में लेना शुरू कर देगा तो बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी।
इजरायल में शुरू हुई बन्दिशें
इजरायल में इस हफ्ते 20 तारीख को कोरोना के 100 नए केस मिले। मई के बाद ये सर्वाधिक संख्या है। नए मामलों में 70 फीसदी डेल्टा वेरियंट के हैं। संक्रमण बढ़ने के साथ इजरायल ने बन्दिशें फिर लगाना शुरू कर दिया है। अब इनडोर मास्किंग अनिवार्य कर दी गई है। यानी बन्द जगहों में मास्क लगाना जरूरी होगा।
कोरोना वायरस के अलग अलग वेरियंट्स में अभी तक डेल्टा वेरियंट सबसे खतरनाक है। रिसर्च से पता चलता है कि जिन लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है उनमें डेल्टा वेरियंट का सबसे ज्यादा जोखिम है। डब्लूएचओ के कार्यकारी निदेशक माइक रयान का कहना है कि डेल्टा वेरियंट ज्यादा घातक है। ये इंसानों के बीच बहुत चालाकी से फैलता है।