TRENDING TAGS :
Coronavirus: चीन ऐसे कर रहा कोरोना को काबू, डिज्नीलैंड पार्क में 30 हजार लोगों को किया बंद, फिर जबरन कराई जांच
Coronavirus: हांग्जो शहर का एक व्यक्ति कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद शंघाई डिज्नीलैंड पार्क को बंद कर दिया गया और दर्शकों को बंद कर उन सभी को कोरोना की जांच कराने के लिए मजबूर किया।
डिज्नीलैंड पार्क (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Coronavirus: दिसंबर, 2019 में चीन में कोरोना वायरस के मामले (Corona Ke Mamle) मिलने शुरू हुए थे। देखते देखते यहां पर आग की लपटों की तरह संक्रमण फैलता गया और पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि चीन ने काफी कम समय में इस महामारी (Corona Virus Mahamari) पर काबू पा लिया, जिसके लिए वैश्विक स्तर पर उसकी खूब भी गई। इस बीच एक बार फिर से कोविड-19 संक्रमण के मामले (Covid- 19 Ke Mamle) चीन में दर्ज होने शुरू हो गए हैं, जिसके बाद ड्रैगन ने इसे कंट्रोल करने का एक बेहद अलग और अनोखा रास्ता निकाला है।
खबर है कि हांग्जो शहर का एक व्यक्ति कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद शंघाई डिज्नीलैंड पार्क (Shanghai Disneyland Park) को बंद कर दिया गया और इस दौरान पार्क में मौजूद करीब 30 हजार दर्शकों को बंद कर उन सभी को कोरोना की जांच (Corona Ki Janch) कराने के लिए मजबूर किया। ये घटना रविवार की बताई जा रही है।
इसके साथ ही शंघाई डिज्नीलैंड पार्क के अधिकारियों ने एलान किया कि अन्य प्रांतों और शहरों में कोविड की जांच में सहयोग करने के लिए पार्क को दो दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। ऐसा करके चीन यह जताना चाहता है कि वह कोरोना पर काबू पाने की जीरो टॉलरेंस रणनीति (Zero-Tolerance Policy) को लेकर कितन गंभीर है।
घंटों पार्क में फंसे रहे आंगतुक
बताया जा रहा है कि हांग्जो शहर का रहने वाला जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाया गया था, वह शनिवार को शंघाई डिज्नीलैंड गया था। जिसके बाद रविवार शाम को शंघाई डिज्नीलैंड ने घोषणा की कि थोड़ी देर के लिए किसी भी आंगतुक को अंदर नहीं आने दिया जाएगा। इसके बाद पार्क के दरवाजे बंद कर दिए गए और अंदर करीब 30 हजार दर्शक फंसे रहे। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस डिज्नीलैंड पहुंचे और सभी की जांच कराई गई। वहीं, जो लोग निगेटिव पाए गए, उनसे 14 दिनों के दौरान फिर से परीक्षण कराने के लिए कहा गया है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।