×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना पॉजिटिव होने पर यहां दिखाए जांच रिपोर्ट और घर बैठे पाए 94 हजार रुपए

इतनी बड़ी रकम देने के पीछे तर्क ये है कि ज्यादा से लोग अपनी जांच कराए और कोरोना संक्रमित पाए जाने पर खुद ही आगे बढ़कर इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचाए ताकि समय रहते उनका इलाज हो सके।

Newstrack
Published on: 8 Aug 2020 6:48 PM IST
कोरोना पॉजिटिव होने पर यहां दिखाए जांच रिपोर्ट और घर बैठे पाए 94 हजार रुपए
X
कोरोना टेस्ट करते हुए डॉक्टर की फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: लोकलाज और महंगे इलाज के डर से भारत समेत दुनिया के तमाम बड़े मुल्कों में जहां एक तरह लोग खुद के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर केस छिपाने में जुटे हुए हैं। वहीं आज दुनिया में एक ऐसा देश भी है जो कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि होने पर व्यक्ति को करीब 94 हजार रुपये की आर्थिक मदद दे रहा है।

इतनी बड़ी रकम देने के पीछे तर्क ये है कि ज्यादा से लोग अपनी जांच कराए और कोरोना संक्रमित पाए जाने पर खुद ही आगे बढ़कर इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचाए ताकि समय रहते उनका इलाज हो सके और कोरोना से होने वाली मौत को रोका जा सके। आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से:-

दरअसल अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक काउंटी ने तय किया है कि कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि होने पर व्यक्ति को करीब 94 हजार रुपये दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें…धरती पर मचेगी तबाही: यहां टूट रही हैं विशाल प्लेट, हुआ ये बड़ा खुलासा

कोरोना वायरस के सैम्पल की फ़ाइल फोटो कोरोना वायरस के सैम्पल की फ़ाइल फोटो

इलाज के लिए पैसे की नहीं होगी टेंशन

ये रुपए उन्हें इसलिए दिए जाएंगे ताकि इलाज के दिनों में उन्हें खाने के खर्च, रेंट और फोन का बिल चुकाने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उन्हें इस पैसे से अपने जरूरी कामों को निपटाने में मदद मिले सके।

कैलिफोर्निया के अलामेडा काउंटी के सुपरवाइजर्स बोर्ड के अधिकारियों ने कहा की कोरोना से संक्रमित होने के बाद कई लोग दो हफ्ते तक क्वारनटीन और आइसोलेट रहना अफोर्ड नहीं कर सकते। इसी वजह से उनकी मदद करने के लिए इस तरह का कदम उठाया गया है।

अलामेडा काउंटी का ऐसा मानना है कि इस तरह का कदम उठाए जाने के बाद कोरोना संक्रमित होने पर लोग खुद आगे आकर अपने बारे में बतायेंगे, साथ ही आइसोलेट होने के लिए प्रेरित होंगे और इसकी वजह से टेस्ट कराने के लिए भी लोग हिचकिचाएंगे नहीं। बल्कि खुद से जाकर अपनी जांच भी करायेंगे।

यह भी पढ़ें…शौचालय में रहने को मजबूर प्रवासी मजदूर, खाने में मिल रहा ऐसा घटिया खाना

अस्पताल में भर्ती कोरोना के मरीज की फ़ाइल फोटो

तो इसलिए उठाया ऐसा कदम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड का कहना है कि अगर लोग टेस्ट कराने से डरने लग जाएं या फिर आइसोलेट न हो सकें तो वायरस को रोकने की योजना सफल नहीं हो पाएगी। इसे देखते हुए ही काउंटी के बोर्ड ने सर्वसम्मति से पायलट प्रोग्राम के तहत कोरोना की पुष्टि होने पर 94 हजार रुपये देने का फैसला किया है।

लेकिन इसके लिए एक शर्त ये भी लगा रखी है कि 94 हजार रुपये की मदद लेने के लिए व्यक्ति को संबंधित क्लिनिक में खुद से टेस्ट कराना होगा। यह भी जरूरी होगा कि व्यक्ति को पेड सिक लीव ना मिल रही हो और ना ही बेरोगजारी भत्ता वह पहले से प्राप्त कर रहा हो। लेकिन उसे अपनी जांच रिपोर्ट दिखानी होगी और अगर कोरोना केस कन्फर्म है तभी उसे ये रकम दी जाएगी।

यह भी पढ़ें…Twitter ने अपने लोगो Blue Bird को किया Black, जानिए क्या है पूरा मामला



\
Newstrack

Newstrack

Next Story